मनोरंजनटीवी की गोपी बहू जिया मानेक ने की शादी, दूल्हा निकला उनका बचपन का साथीBy News Desk - August 21, 2025026FacebookTwitterPinterestWhatsApp मुंबई : टेलीविजन अभिनेत्री जिया मानेक और अभिनेता वरुण जैन ने 21 अगस्त को अपनी शादी की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को खुश कर दिया है। इस जोड़े ने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच एक निजी समारोह में शादी रचाई है।