‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में पिछले कई दिनों से टैलेंट के नाम पर फूहड़ता परोसी जा रही है और हर महीने समय रैना के यूट्यूब चैनल पर इस शो का नया एपिसोड अपलोड होता है. समय के शो के इस एपिसोड को कम से कम 2 करोड़ व्यूज मिलते हैं. वैसे तो शुरुआत से ही सोशल मीडिया पर कई यूजर इस शो के कंटेंट को लेकर सवाल उठा रहे थे. लेकिन रणवीर इलाहाबादिया ने इस शो में शामिल होकर सारी हदें पार कर दी. ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के कंटेस्टेंट से रणवीर के पूछे हुए अश्लील सवालों के बाद अब उनके साथ-साथ शो के क्रिएटर समय रैना और शो से जुड़े कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि इस मामले में समय और रणवीर को जेल भी हो सकती है. अब इस पूरे मामले पर उर्फी जावेद का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने अपने दोनों दोस्तों के बचाव में बात की है.
उर्फी जावेद का मानना है कि भले ही ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के पैनल पर भद्दी टिप्पणियां की गई हों, लेकिन उनके लिए किसी को जेल नहीं होनी चाहिए. उर्फी ये मानती हैं कि उनके ये कमेंट्स आपत्तिजनक थे. उर्फी लिखती हैं, “अगर आप को कुछ लोग पसंद नहीं आ रहे हैं, या फिर आपको उनकी कही हुई बातें पसंद नहीं आ रही हैं, तो क्या आप इस वजह से उन सब को जेल में भेजने की मांग कर रहे हैं? क्या सच में ऐसा हो रहा है? मुझे सच में इस बात का कोई अंदाजा नहीं है. समय मेरा दोस्त है और मैं उनके साथ हूं. लेकिन इस पैनल में शामिल बाकी लोगों ने जो भी कहा था, वो आपत्तिजनक था. वो टिप्पणी पूरी तरह से गलत थी, लेकिन इसलिए उन्हें जेल की सजा नहीं होनी चाहिए.
समय के विवादित शो का हिस्सा रह चुकी हैं उर्फी
समय रैना के ‘इंडियाज गॉट लेटेंट के एक एपिसोड में उर्फी जावेद भी शामिल हो चुकी हैं. दरअसल उर्फी इस शो के एक एपिसोड में बतौर मेहमान जज शामिल हुई थीं. इस शो में शामिल कुछ कंटेस्टेंट ने उर्फी पर सबके सामने हद से ज्यादा भद्दे कमेंट किए थे और इस वजह से उर्फी बीच में ही शो छोड़कर चली गई थीं. फिर समय रैना के समझाने के बाद उर्फी ने सभी को माफ कर दिया था.