रोटरी CSR अवॉर्ड्स 2025 पर बोलीं उषा उत्थुप– ‘ऐसी पहल से समाज को मिलेगी प्रेरणा’

0
8

मुंबई: कोलकाता में रोटरी इंडिया नेशनल सीएसआर अवार्ड्स 2025 का आयोजन किया गया। इस समारोह को लेकर गायिका उषा उत्थुप और अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने प्रतिक्रिया दी है। 

उषा उत्थुप ने कहा- यह एक शानदार पहल है
उषा उत्थुप ने कार्यक्रम में बोलते हुए एएनआई से बातचीत में कहा, "मुझे लगता है कि यह एक शानदार पहल है। इससे अन्य लोगों और कॉर्पोरेट्स को समाज को वह सब कुछ वापस देने की प्रेरणा मिलेगी, जो उन्होंने लिया है। संगठन से ज्यादा शक्तिशाली कुछ नहीं है, क्योंकि वे किसी एक क्षेत्र तक सीमित नहीं हैं। वे सभी क्षेत्रों में और यहां तक कि भारत की सीमाओं से परे भी काम करते हैं।"

रितुपर्णा सेनगुप्ता ने कहा- महिला सशक्तिकरण बहुत जरूरी
अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने ANI से कहा, "यह बहुत महत्वपूर्ण है, और जब लोग एकजुट होकर समुदाय और इस उद्देश्य का समर्थन करने के लिए सर्वोत्तम प्रयास करते हैं, तो यह एक बड़ा आंदोलन बन जाता है। यह सीएसआर गतिविधि, जो की गई है और लोगों को मिले पुरस्कार, इस उद्देश्य में योगदान देने और विश्वास करने के लिए बहुत ही नेक और दयालु रहे हैं। मैं भी इस उद्देश्य में विश्वास करती हूं, और इसलिए मैं यहां हूं। मुझे सभी को इस उद्देश्य का हिस्सा बनने का संकल्प लेना चाहिए ताकि हम कुछ लोगों को एक बेहतर कल दे सकें। महिला सशक्तिकरण बहुत जरूरी है। महिलाओं की साक्षरता बहुत जरूरी है ताकि महिलाएं महिलाओं को सशक्त बना सकें।"