सूर्यवंशी के बाद एक बार फिर से कटरीना कैफ स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए बिलकुल तैयार हैं। वह जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' में नजर आएंगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ पहली बार सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर मुख्य भूमिका में हैं। 4 नवंबर को 'फोन भूत' सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और उससे पहले कटरीना अपनी फिल्म के प्रमोशंस में कोई भी कसर नहीं छोड़ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फिल्म पर तो बात की है, लेकिन साथ ही विक्की कौशल के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी उन्होंने कई राज खोले। इतना ही नहीं कैट ने ये भी बताया कि प्यार से उन्हें विक्की कौशल ने एक निकनेम दिया है।
'फोन भूत' एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने हाल ही में फिल्म कम्पैनियन को दिए गए एक इंटरव्यू में विक्की कौशल के साथ अपने रिलेशन और लव लाइफ को लेकर कई खुलासे किए। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि दोनों में से कौन ज्यादा शांत और कौन ज्यादा जल्दबाजी में रहने वाला इंसान है। कटरीना ने कहा कि वह और विक्की दोनों एक-दूसरे के बिलकुल अपोजिट हैं। जहां एक तरफ विक्की काफी शांत स्वभाव के हैं, तो वहीं कटरीना कैफ को हर काम निपटानी की जल्दी रहती है। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि विक्की कौशल ने प्यार से उनका नाम 'पैनिक बटन' ही रख दिया है, क्योंकि वह बहुत जल्दी पैनिक हो जाती हैं।