अनीत पड्डा का ट्रांसफॉर्मेशन देख रह जाएंगे दंग, ‘सैयारा’ से पहले इन एड्स में आईं नजर

0
16

रोमांटिक फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने 6 दिनों में ही 153.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया है. अनीत पड्डा इस फिल्म के साथ ही रातोरात स्टार बन गई हैं. अनीत की परफॉर्मेंस को बहुत पसंद किया जा रहा है. 

अनीत पड्डा ने किए हैं एड्स
इसी बीच अनीत के कई पुराने एड भी वायरल हो रहे हैं. दरअसल, फिल्मों में आने से पहले से ही अनीत एड कर रही हैं. उन्होंने कई बड़े-बड़े ब्रांड्स के लिए एड किया है. कुछ एड फूड प्रोडेक्ट्स के हैं तो एक ऑनलाइन पेमेंट एप का है. ऑनलाइन पेमेंट एप वाले एड में अनीत एक लड़के के साथ डेट पर जाती हैं. कपल पहले मार्केट जाता है. फिर मूवी के लिए और फिर डिनर के लिए. अनीत की क्यूटनेस और स्माइल पर फैंस फिदा हो रहे हैं और अनीत की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
लोग अनीत को स्टार बता रहे हैं. एक ने लिखा- एड बहुत खूबसूरत था और उनकी फिल्म भी ब्लॉकबस्टर होगी. दूसरे यूजर ने लिखा- ये गॉर्जियस है यार. दूसरे यूजर ने लिखा- हेट्स ऑफ आदित्य चोपड़ा और अनीत पड्डा. हमेशा की तरह क्यूट.

फिल्म सैयारा की बात करें तो इसे YRF ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को मोहित सूरी ने बनाया है. इस फिल्म में अनीत और अहान का रोमांस देखने को मिला है. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद आ रही है. फैंस फिल्म देखकर इमोशनल भी हो रहे हैं. 

अनीत ने इस फिल्म में कमाल कर दिया है. इससे पहले भी अनीत एक वेब शो कर चुकी हैं. वो अमेजन प्राइम के बिग गर्ल्स डोंट क्राई में काम किया था. ये वेब शो 2024 में आया था.