AIIMS Recruitment 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली ने 528 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली ने नोटिफिकेशन में सीनियर रेजिडेंट/ डेमोंस्ट्रेटर के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है। आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी की जा सकती है।
उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। एम्स की ऑफिसियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in से उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार 28 जून 2023 तक आवेदन कर सकते है।
योग्यता
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवार पदानुसार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन/एमडी/एमएस/डीएनबी/पीएचडी डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्यानुभव होना चाहिए। चयन होने पर उम्मीदवार को पदानुसार 18 हजार रुपये से लेकर 67 हजार 700 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा। इस आवेदन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को 3000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगी। यह परीक्षा 15 जुलाई 2023 को आयोजित की जाएगी। अंत में अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा। अभ्यार्थी पद के अनुसार निर्धारित योग्यता। एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है।
आयु सीमा
इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष व उम्मीदवारो की अधिकतम आयु 45 वर्ष से निर्धारित की गई है । कृपया आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवार अच्छे से आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ ले। आयु की गणना 28 जून 2023 के अनुसार की जाएगी।
महत्वपूर्ण तिथियां
इच्छुक उम्मीदवार 28 जून 2023 तक आवेदन कर सकते है। उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।