Wednesday, January 15, 2025
Homeलाइफस्टाइलAirtel का नया किफायती प्लान: अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा बेनिफिट एक महीने...

Airtel का नया किफायती प्लान: अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा बेनिफिट एक महीने के लिए

Airtel: रिचार्ज प्लान महंगे होने की वजह से यूजर्स का जेब खर्च बढ़ गया है। हर किसी की तलाश अपने लिए किफायती प्लान खोजने की है। अगर आपके पास एयरटेल का सिम है और किसी ऐसे प्लान की तलाश में है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग की सुविधा मिलती हो, तो एक ऐसा प्लान है जो ये सारी जरूरतें पूरी कर सकता है। इसमें कई दूसरे बेनिफिट भी मिलते हैं। सिर्फ 199 रुपये वाले इस प्लान को एक्टिव करवाकर आप खुद को एक महीने के लिए टेंशन फ्री कर सकते हैं।

मिलते हैं खास बेनिफिट

एयरटेल के इस प्लान को कॉलिंग पर ज्यादा वक्त बिताने वाले लोगों के लिए पेश किया जाता है। इसमें अनलिमिटेड लोकल कॉलिंग, STD और रोमिंग जैसे बेनिफिट मिलते हैं। इसमें एक बार के लिए 2GB डेटा भी रोलआउट किया जाता है। जिसे आप पूरे महीने में कभी इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रीपेड प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना 100 एसएमएस भेजने की सुविधा मिलती है।

एयरटेल एक्स्ट्रीम भी मुफ्त में

28 02 2022 bharti airtel 22505939

इतना ही नहीं एयरटेल एक्स्ट्रीम ऐप के जरिये फ्री लाइव शो, मूवीज और बहुत कुछ देखने का मौका मिलता है। इसमें यूजर्स को विंग म्यूजिक के जरिये हर महीने एक नई ट्यून सेट करने की सुविधा मिलती है। ध्यान रखने वाली बात है कि जब यूजर्स 100 फ्री एसएमएस की लिमिट पार कर लेते हैं तो उन्हें 1 रुपये प्रति एसएमएस देना होता है। इसमें कुल 2 जीबी सीमा से अधिक डेटा उपयोग के लिए 50 पैसे प्रति एमबी का शुल्क लिया जाता है।

किन लोगों के लिए फायदेमंद

Airtel
Airtel

यह प्लान उन लोगों के लिए एक अच्छी पेशकश है जो 28 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग वाले किफायती प्लान की तलाश में हैं। इसमें बहुत ज्यादा डेटा नहीं है, फिर भी यह प्लान उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है जो ज्यादातर वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं या जिन्हें ज्यादा मोबाइल डेटा की जरूरत नहीं है। हालांकि कभी अगर आपको ज्यादा डेटा की जरूरत भी हो तो डेटा बूस्टर प्लान लिया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group