Underarm Smell: गर्मियों में पसीना आना आम है लेकिन कुछ लोगों के अंडरआर्म्स से बहुत ज्यादा बदबू आती है, जिससे ना सिर्फ कपड़े खराब होते हैं बल्कि शर्मिंदा भी होना पड़ता है। ऐसे में आप नहाने के लिए आप ऐसे डियोड्रेंट सोप का यूज करें, जिसमें एंटीबैक्टीरियल गुण भी मौजूद हो। अगर आप भी अंडर आर्म की बदबू से छुटकारा पाना चाहते हैं तो कुछ घरेलू उपाय अपनाकर भी बिना किसी साइड-इफैक्ट के इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
आलू का एक टुकड़ा
अंडर आर्म्स की बदबू से छुटकारा पाने के लिए आलू का एक टुकड़ा लेकर उसे अपनी अंडर आर्म्स पर रगड़ें। आप चाहेंतो आलू का पेस्ट बनाकर भी अंडर आर्म्स पर लगा सकते है। आलू को 10 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें और फिर पानी से त्वचा को धो लें। इसके बाद अंडर आर्म्स को कुछ देर खुला छोड़ दें।
फिटकरी का इस्तेमाल
अंडर आर्म्स की बदबू से छुटकारा पाने के लिए आप फिटकरी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। फिटकरी के इस उपाय को करने के लिए कुछ घंटे पहले फिटकरी को पानी में भिगोकर रखें। उसके बाद फिटकरी बगल पर रगड़ें। इस उपाय को करने से बगल से आने वाली गंध दूर हो जाएगी।
टमाटर
टमाटर में नेचुरल एंटी एंसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं, जो अंडरआर्म में बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारकर डेड स्किन सेल्स को हटाने में भी मदद करते हैं। इस उपाय को करने के लिए एक टमाटर का गूदा लेकर सीधा अंडर आर्म्स पर 5 मिनट लगा छोड़ दें। कुछ समय बाद पानी सेधो लें।
नींबू के छिलका का पाउडर
नींबू के छिलकों का इस्तेमाल करके अंडर आर्म्स से बदबू की समस्या को दूर किया जा सकता है। इस उपाय को करनेके लिए नींबू के छिलकों को सुखाकर उनका पाउडर बनाकर स्टोर कर लें। अब अंडर आर्म्स से बदबू दूर करने के लिए एक बाउल में नींबू के पाउडर के साथ गुला गु ब जल मिलाकर अंडर आर्म्स पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें। कुछ देर इस पेस्ट को ऐसे ही लगा छोड़ दें। थोड़ी देर बाद त्वचा को नॉर्मल पानी से साफ करें।