Saturday, July 27, 2024
Homeलाइफस्टाइलGovernment jobs: SSC ने MTS, हवलदार की फाइनल वैकेंसी लिस्ट की जारी,...

Government jobs: SSC ने MTS, हवलदार की फाइनल वैकेंसी लिस्ट की जारी, इन पदों पर होंगी नियुक्तियां

Government jobs: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस 2023 का भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अगर आप इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है। जो उम्मीदवार मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से रिक्तियों की लिस्ट देख सकते हैं।

वैकेंसी की लिस्ट चेक

आधिकारिक नोटिस के अनुसार इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1773 पद भरे जाएंगे। कुल पदों में से 1171 पद MTS आयु वर्ग 18-25 वर्ष के लिए भरे जाएंगे, 206 पद MTS आयु वर्ग 18-27 वर्ष के लिए और 396 पद हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) के लिए भरे जाएंगे। इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ssc.nic.in/SSCFileServer/Portal पर क्लिक करके भी वैकेंसी की लिस्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी लिस्ट देख सकते हैं।

ऐसे करें चेक

  • SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा 2023 अंतिम रिक्तियों की सूची लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार रिक्तियों की संख्या चेक करें।
  • पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

अधिक विवरण के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर देखें

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा, 2023 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 1 सितंबर से 14 सितंबर तक देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। रिजल्ट 7 दिसंबर, 2023 को घोषित किए गए। इसके अलावा उम्मीदवार इससे संबंधित अधिक विवरण के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments