Sarkari Naukari: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी दी है दरअसल सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर भर्ती चल रही है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने जॉब को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके जरिए 192 पदों पर भर्ती की जाएगी। चलिए जानते हैं इसको लेकर डीटेल। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एसओ पद के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे। इसके लिए बैंक की वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाना होगा। यहां से डिटेल भी पता कर सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 850 रुपये शुल्क देना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के लिए शुल्क 175 रुपये है।
क्वालिफिकेशन
इस पोस्ट के लिए अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा इसके लिए पीजी, बी.ई / बी.टेक या एमई / एमटेक वाले भी अप्लाई कर सकते हैं।
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 192 पद भरे जाएंगे। रजिस्ट्रेशन 28 अक्टूबर से हो रहे हैं। इन पद पर आवेदन चल रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 19 नवंबर 2023 है। लास्ट डेट के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें। इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा। जो पहले चरण में सेलेक्ट होगा उसे ही आगे के लिए बुलाया जाएगा।परीक्षा तारीख कुछ समय में जारी होगी।
आवेदन करने के लिए योग्यता और एज लिमिट दोनों पद के हिसाब से है और अलग-अलग है। बेहतर होगा हर पद की जानकारी विस्तार में पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें। आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 850 रुपये शुल्क देना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के लिए शुल्क 175 रुपये है। दोनों ही राशियों में जीएसटी जुड़ेगा। सेलेक्ट होने पर सैलरी बढ़िया है और पद के मुताबिक है। जैसे स्केल वन पर 36 हजार से 63 हजार रुपये और स्केल 5 पर 90 हजार से 1 लाख रुपये तक सैलरी दी जाएगी।