Friday, December 27, 2024
Homeलाइफस्टाइलक्या आपके भी पेट से आती है गुड़गुड़ की आवाज़, तो हो...

क्या आपके भी पेट से आती है गुड़गुड़ की आवाज़, तो हो जाएं सावधान

Health Tips : पेट से गुड़गुड़ाहट की आवाज आना बहुत ही आम बात मानी जाती है मेडिकल भाषा में इसे स्टमक ग्रॉलिंग (Stomach Growling) के नाम से जाना जाता है. अक्सर हमारे या आपके साथ ऐसा होता रहता है. कई बार हम इसे नजरअंदाज कर देते हैं.हालांकि बार-बार ऐसा होना सामान्य नहीं है.पेट के अंदर की आवाज़ बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह शरीर के आंतरिक अंगों के कार्य क्षमता पर ध्यान रखने में आपकी सहायता करती है. अगर आपके भी पेट से ऐसी आवाज आ रही है तो इसे आपको सामान्य नहीं समझना चाहिए इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं क्योंकि हो सकता है कि आपका शरीर इस गुड़गुड़ाहट से आपको किसी बीमारी का संकेत देना चाह रहा हो. आईए जानते हैं क्यों आती है पेट से गुड़गुड़ की आवाज़..

भूख

इसका सबसे पहला कारण भूख हो सकता है.जब कभी भी आप लंबे वक्त से भूखे रहते हैं तो आपके पेट से गुड़गुड़ाहट की आवाज कई बार आती है. दरअसल उत्तरी अमेरिका के एंडॉक्रिनलॉजी एंड मेटाबॉलिज्म क्लिनिक द्वारा प्रकाशित एक लेख के मुताबिक जब आप भूखे होते हैं तो मस्तिष्क खाने की इच्छा को सक्रिय करते हैं जो तब आंतों और पेट को संकेत भेजता है. इसका परिणाम आपके पाचन तंत्र में मांसपेशियां सिकुड़ती है और आवाज का कारण बनती है.

गैस्ट्रोएंटेराइटिस

यह पेट और आंत में इंफेक्शन या सूजन होता है, जिसे आम भाषा में पेट का फ्लू कहा जाता है। इसकी वजह से बहुत ज्यादा गड़गड़ाहट हो सकती है, जिसके साथ डायरिया, उल्टी और पेट में दर्द जैसे लक्षण भी हो सकते हैं।

आंत में रुकावट

आंतों में रुकावट से गड़गड़ाहट की आवाज बढ़ सकती है। इसके साथ, पेट में भयंकर दर्द, सूजन, कब्ज या उल्टी आने जैसे लक्षण भी सामने आ सकते हैं। ऐसी स्थिति में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए

पाचन में समस्या

कभी-कभी गैस पैदा करने वाले फूड आइटम का ज्यादा सेवन करने से भी गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लेक्स या इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम की वजह से भी गुड़गुड़ाहट या बेचैनी हो जाती है.

खाना पाचन

जब भजन छोटी आंत में पहुंचता है तो शरीर खाद्य पदार्थ को तोड़ने और पोषक तत्वों के अवशोषण के लिए एंजाइम जारी करता है. इस पाचन की क्रिया के दौरान भी ऐसी आवाज आ सकती है.

फूड इन्टॉलरेंस

फूड इन्टॉलरेंस या लैक्टोज या ग्लूटेन से भरपूर चीज कई बार पचने में प्रॉब्लम होती है. इस स्थिति में भी पेट से गुड़गुड़ाहट की आवाज आती है.आमतौर पर पेट से निकलने वाली आवाजों का किसी भी तरह की समस्या से कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन अगर इन आवाजों के साथ पेट दर्द, उल्टी, मतली, जैसी समस्या हो रही है तो आपको डॉक्टर से जरूर संपर्क करना चाहिए

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group