IRCTC Chardham Yatra Package: अगर आप अपनी गर्मियों की छुट्टियों में अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के अंतर्गत आपको चारधाम यात्रा करने का मौका मिल रहा है।
हिंदू पौराणिक धर्म ग्रंथों के अनुसार चारधाम यात्रा को काफी शुभ माना गया है। मान्यता कहती है कि चारधाम यात्रा करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिल जाती है। इसके अलावा उसके जीवन में आने वाली कई समस्याएं भी दूर हो जाती हैं। मान्यता यह भी कहती है कि इन जगहों पर जाने से व्यक्ति को मोक्ष प्राप्त करने में भी मदद मिलती है। ऐसे में आपको चारधाम यात्रा कराने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) एक बेहद ही शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। आइए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से –
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम CHARDHAM YATRA BY FLIGHT EX CHENNAI (SMA18) है। इस पैकेज के अंतर्गत आपको बद्रीनाथ, गंगोत्री, केदारनाथ, यमुनोत्री के दर्शन करने का मौका मिल रहा है।
IRCTC के चारधाम यात्रा टूर पैकेज की शुरुआत 28 जून को चेन्नई से हो रही है। यह एक फ्लाइट टूर पैकेज है। इसमें आपको फ्लाइट से सफर करने का मौका मिल रहा है। वहीं अन्य जगहों पर आपको बस के माध्यम से घुमाया जाएगा।
यात्रा करते समय IRCTC द्वारा आपके खाने पीने से लेकर ठहरने की पूरी व्यवस्था की जाएगी। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपको कई शानदार सुविधाएं मिल रही हैं।
वहीं बात अगर किराए की करें, तो अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में आपको 74,100 रुपये खर्च करने होंगे। दो लोगों के साथ यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति 61,500 रुपये खर्च करने होंगे। तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 60,100 रुपये है।