IRCTC Bhutan Tour Package 2023: भारत का पड़ोसी देश भूटान अपनी साफ हवा और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। यात्रियों को घुमाने के लिए आईआरसीटीसी समय-समय पर कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टूर पैकेज लेकर आता रहता है। इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने अपना एक बेहद ही खास टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज के अंतर्गत आपको भूटान घूमने का मौका मिल रहा है। भूटान एक बेहद ही खूबसूरत देश है। इस देश को लैंड ऑफ थंडर ड्रैगन के नाम से भी जाना जाता है। यही नहीं भूटान की गिनती दुनिया के सबसे खुशहाल देशों में भी की जाती है। खूबसूरती के अलावा यहां की संस्कृति भी देश दुनिया से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम करती है। ऊंचे ऊंचे पहाड़ों पर बनी मोनेस्ट्रीज, वाइल्डलाइफ सेंचुरी और हरे भरे पहाड़ भूटान की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। ऐसे में आपको आईआरसीटीसी के साथ इस भूटान टूर पैकेज को मिस नहीं करना चाहिए। भारतीय रेलवे समय-समय पर देश और दुनिया के कई टूरिस्ट प्लेस के लिए कई तरह के पैकेज लॉन्च करता रहता है। आज हम आपको आईआरसीटीसी के भूटान टूर के बारे में बता रहे हैं।
इस पूरे पैकेज में आपको भूटान की फेमस जगहें
अगर आप भी इस साल इंटरनेशनल टूर का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए शानदार पैकेज लाया है। भारत और चीन के बीच में हिमालय की गोद में स्थित भूटान एक ऐसा देश है जो अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है। अगर आप नवंबर के महीने में यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह पैकेज आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है। सबसे पहले आपको अगरतला रेलवे स्टेशन से कंचनजंगा एक्सप्रेस से 3 एसी में पूरी रात सफर करके Coochbehar Railway station पहुंचेंगे। इसके बाद आपके भूटान सफर की शुरुआत होगी। इस पूरे पैकेज में आपको भूटान की फेमस जगहें जैसे Thimphu, Punakha और Paro में घूमने का मौका मिलेगा। इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों की सुविधा मिलेगी। पैकेज में आपको कुल 8 दिन और 7 रात के भूटान स्टे का मजा मिलेगा। पैकेज में कई ऐतिहासिक जगहों को देखने का मौका मिलेगा। सभी की टिकट इस पैकेज में शामिल है।
हर जगह ठहरने के लिए आपको होटल की सुविधा मिलेगी
हर जगह ठहरने के लिए आपको होटल की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही ट्रेन में भी आपको आते और जाते वक्त खाने की सुविधा भी मिलेगी। इस पैकेज का अकेले लुत्फ उठाने पर आपको 71,369 रुपये, दो लोगों को 51,839 रुपये और तीन लोगों को 50,274 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा।