JioBharat V2 4G: 699 रुपये में फोन, UPI पेमेंट से लेकर लाइव टीवी तक इस सस्ते फोन में मिलेगा सबकुछ” – यह एक दिलचस्प ऑफर लगता है, जिसमें आपको बहुत ही कम कीमत में एक स्मार्टफोन मिल सकता है जो कई सुविधाएं प्रदान करता है। यदि यह ऑफर सच है, तो इस फोन में आपको कुछ बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, जैसे:
UPI पेमेंट सपोर्ट – फोन में आपको यूपीआई पेमेंट की सुविधा मिल सकती है, जिससे आप आसानी से मोबाइल पेमेंट कर सकते हैं।
लाइव टीवी – यह फोन लाइव टीवी स्ट्रीमिंग की सुविधा भी दे सकता है, ताकि आप टीवी चैनल्स को ऑन-द-गो देख सकें।
आधुनिक स्मार्टफोन फीचर्स – स्क्रीन, कैमरा, और अन्य उपयोगिता की चीजें भी हो सकती हैं, जो एक सामान्य स्मार्टफोन में होती हैं।
ऐसा फोन किसी बजट स्मार्टफोन ब्रांड द्वारा पेश किया जा सकता है, जो भारत में खासतौर पर सस्ते स्मार्टफोन्स के लिए जाना जाता है।
हालांकि, इस कीमत पर फोन में कुछ सीमित स्पेसिफिकेशंस हो सकते हैं (जैसे प्रोसेसर, कैमरा क्वालिटी, स्टोरेज), लेकिन यह छोटे-बड़े कामों के लिए उपयुक्त हो सकता है। अगर आप सिर्फ बेसिक इंटरनेट ब्राउज़िंग, सोशल मीडिया, और फोन कॉल्स के लिए स्मार्टफोन चाहते हैं, तो यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
अगर आपको इस ऑफर के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो आप इसे खरीदी साइट पर चेक कर सकते हैं या उस ब्रांड से जुड़ी आधिकारिक जानकारी देख सकते हैं।
पैसो की किल्लत की वजह से फोन नही खरीद पा रहे है। तो आज हम आपके लिए एक ऐसा फोन लेकर आये है जो आपको सिर्फ 699 रूपये में मिल जायेगा। लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह भी है की यह फोन आपको आसानी से ई-कोमर्स प्लेटफोर्म फ्लिपकार्ट और अमेजन पर से मिल जायेगा। आज हम बात करने वाले है JioBharat V2 4G फोन के बारे में जो रिलायंस जियो द्वारा लॉन्च किया गया है। इसमें जियो के कुछ एप्स सपोर्ट करते है जो इस फोन को स्मार्ट बनाते है। आइये JioBharat V2 4G फोन के बारे में डिटेल्स में जान लेते है।
JioBharat V2 4G ऑफर
वैसे तो अभी तक यह फोन फ्लिपकार्ट और अमेजन पर 999 रूपये में सेल हो रहा था। लेकिन अब ऑफर के चलते सिर्फ 699 रूपये में सेल हो रहा है। इसमें मिलने वाले फीचर्स आपको दंग कर देगे आइये JioBharat V2 4G फोन में मिलने वाले कुछ टॉप फीचर्स के बारे में भी जान लेते है।
JioBharat V2 4G फोन फीचर्स
अगर बात की जाए JioBharat V2 4G फोन में मिलने वाली डिस्प्ले के बारे में तो इसमें आपको 1.77 इंच की डिस्प्ले मिल जाएगी। जो QYGA डिस्प्ले होगी। यह डिस्प्ले 240X320 पिक्सल रीजोलुशन प्रदान करने वाली होगी। इसमें कंपनी ने 4 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी और 512 जीबी की रैम दी है। अगर बात की जाए स्टोरेज की तो 128 जीबी का स्टोरेज इस छोटे से फोन में आपको मिल जायेगा।
कंपनी ने इसमें कैमरा भी दिया है जो 0.3 एमपी का है। अब कुछ धांसू फीचर्स की बात की जाए तो जियो कंपनी ने JioBharat V2 4G फोन में jioTV दिया है। जिसमे 455 टीवी चेनल होगे यूजर सारे चेनल लाइव देख पाएगे। इसके अलावा jiopay एप्स के माध्यम से UPI पेमेंट भी किया जा सकेगा। JioBharat V2 4G फोन में जियो सिमेना एप का एक्सेस भी दिया जायेगा। आप इसमें OTT कंटेंट और लाइव स्पोर्ट्स आदि का मजा ले पायेगे।