KVS Admission 2024: केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में एडमिशन की राह देख रहे पैरेंट्स के लिए अहम सूचना है। फर्स्ट क्लास में दाखिले की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो सकती है। हालांकि, अभी तक केवीएस की ओर से कोई ऑफिशियल सूचना रिलीज नहीं की गई है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इसी महीने के आखिर तक प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि पिछले वर्ष 2023 में 25 मार्च, 2024 को नोटिफिकेशन जारी करके 27 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। अभिभावकों को 17 अप्रैल, 2024 तक आवेदन करने का मौका दिया गया था।इसी आधार पर संभव है कि शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के लिए भी इस महीने के अंत तक दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। हालांकि, सटीक अपडेट की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट https://kvsangathan.nic.in पर विजिट करना चाहिए।
एडमिशन के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले अभिभावकों को आधिकारिक वेबसाइट kvsagathan.nic.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर, केवीएस कक्षा 1 प्रवेश 2024 के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें। अपने विवरण जैसे लॉगिन कोड, बच्चे की जन्म तिथि और मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉगिन करें। आवश्यक विवरण भरें और फॉर्म जमा करें। अंतिम पेज को डाउनलोड करें और आगे की प्रवेश प्रक्रिया के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।
ये होनी चाहिए आयु
केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 6 साल होना अनिवार्य है। इससे कम उम्र के बच्चे का एडमिशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए पैरेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे इस बात का पूरा ध्यान रखें।