माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने Phone Link को एपल स्टोर पर उपलब्ध करा दिया है। माइक्रोसॉफ्ट फोन लिंक की मदद से आईफोन यूजर्स अपने iPhone को विंडोज कंप्यूटर या लैपटॉप से आसानी से कनेक्ट कर सकेंगे। इससे पहले किसी आईफोन को सिर्फ एपल के लैपटॉप से ही कनेक्ट किया जा सकता था। Microsoft के मुताबिक नए Phone Link एप को iOS के लिए 39 भाषाओं में 85 मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस एप के बारे में एपल ने इस साल की शुरुआत में ही जानकारी दी थी। सभी Windows 11 यूजर्स को अब इस एप का सपोर्ट मिल गया है। फिलहाल Phone Link एप को एपल स्टोर से डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जा सकता है। इस एप को पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था लेकिन इसे विंडोज लैपटॉप से कनेक्ट करने के लिए जिस अपडेट की जरूरत थी, उसे अब रिलीज किया गया है।
कैसे करें एप की सेटिंग
- यदि आपके आईफोन में Phone Link एप और विंडोज सपोर्ट कर रहा है तो आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
- आईफोन और लैपटॉप दोनों में फोन लिंक का होना जरूरी है।
- इसके बाद आपको एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा।
- इसके बाद कुछ जरूरी सेटिंग करके आप अपने आईफोन को एप के जरिए विंडोज कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते हैं।