LPG Gas Cylinder Trick: खाना बनाते समय गैस खत्म हो जाना कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बात का पता लगाना काफी मुश्किल है कि सिलेंडर में कितनी गैस बची है। कई बार तो गैस उसी मौके पर खत्म होती है, जब हमें इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे पता करें कि अभी सिलेंडर में कितनी गैस बची है , फॉलों करें कुछ आसान टिप्स।
फॉलो करें आसान टिप्स
सिलेंडर पर गीला कपड़ा लपेट कर बची हुई गैस की मात्रा पता कर सकते हैं।
फ्लेम के कलर पर ध्यान दे सकते हैं। जिससे आप समय पर गैस सिलेंडर का इंतजाम कर सकें. नार्मल तौर पर गैस की फ्लेम नीले रंग की जलती है। लेकिन जब सिलेंडर खत्म होने वाला होता है तो ये पीली या लाल रंग की हो जाती है।
गीले कपड़े का इस्तेमाल करके भी आप बचे हुए ईंधन का पता लगा सकते हैं। इसके लिए एक कपड़े को पानी में भिगो कर निचोड़ लें और इस कपड़े को सिलेंडर पर लपेट दें। फिर एक मिनट बाद कपड़े को हटा लें। इससे गैस सिलेंडर के खाली हिस्से पर लगा पानी जल्दी सूख जाएगा और ईंधन वाला हिस्सा देर से सूखेगा।