Recruitment 2023 : मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड, एमपीपीईबी ने फॉरेस्ट गार्ड और क्षेत्र रक्षक पदों पर 2112 भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 जनवरी से जारी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 8 फरवरी तक जारी रहेगी। हालांकि इससे पहले आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 3 फरवरी थी जिसे 8 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार एमपी जेल प्रहरी एवं वनरक्षक परीक्षा 11 मई 2023 से शुरू होगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इस भर्ती के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
एज लिमिट
उम्मीदवारों की उम्र 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
शारीरिक योग्यताएं
पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 163 सेंटीमीटर और सीने की चौड़ाई 79 सेंटीमीटर होनी चाहिए। इसके अलावा महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
फिजिकल टेस्ट
शारीरिक परीक्षा में पुरुष उम्मीदवारों को 4 घंटे में 25 किलोमीटर और महिला उम्मीदवारों को 4 घंटे में 14 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। वहीं जेल प्रहरी पदों के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 2:00 मिनट 50 सेकंड में 800 मीटर दौड़ पूरी करनी होगी। इसके अलावा 7.26 किलोग्राम का गोला 20 फीट तक फेंकना होगा।