Recruitment 2023: बिजली विभाग में नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. तेलंगाना लिमिटेड साउदर्न डिस्ट्रीब्यूशन इलेक्ट्रिक कंपनी (TSSPDCL) ने जूनियर लाइनमैन के पदों (TSSPDCL Recruitment 2023) पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार TSSPDCL की आधिकारिक वेबसाइट tssouthernpower.cgg.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 8 मार्च, 2023 से शुरू होगी और 28 मार्च, 2023 को समाप्त होगी.
उम्मीदवार जो भी TSSPDCL Bharti 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सीधे इस लिंक https://www.tssouthernpower.com/ के जरिए भी अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://tssouthernpower.cgg.gov.in के माध्यम से इन पदों (TSSPDCL Recruitment 2023) के लिए दिए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी चेक कर सकते हैं. इस भर्ती (TSSPDCL Recruitment 2023) अभियान के तहत संगठन में 1553 पदों को भरा जाएगा.
आवेदन की तारीख
आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 8 मार्च, 2023
आवेदन की अंतिम तिथि: 28 मार्च, 2023
आवेदन एडिट सुविधा: 1 अप्रैल से 4 अप्रैल, 2023 तक
हॉल टिकट डाउनलोड: 24 अप्रैल, 2023
परीक्षा की तिथि: 30 अप्रैल, 2023
योग्यता
जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास SSLC/SSC/10वीं कक्षा के साथ ITI इलेक्ट्रिकल ट्रेड / वायरमैन में योग्यता या इलेक्ट्रिकल ट्रेड में 2 साल का इंटरमीडिएट वोकेशनल कोर्स किया हुआ होना चाहिए.
आयु सीमा
उम्मीदवार जो TSSPDCL Bharti 2023 के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, उनकी आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
प्रत्येक उम्मीदवार/आवेदक को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुल्क के लिए रु.200/- का भुगतान करना होगा. इसके अलावा उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में 120 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/बीसी समुदायों से संबंधित उम्मीदवारो और EWS से संबंधित उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
आवेदन की प्रक्रिया
बिजली की विभाग की इस भर्ती की आवेदन की प्रक्रिया 8 मार्च, 2023 से शुरू की जायेगी। इस तरीख से इस भर्ती में जो उम्मींदवार आवेदन करना चाहते है वो इस भर्ती की ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.tssouthernpower.com/ पर जाकर आवेदन कर सकते है।