जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों पर निकली भर्ती, करें आवेदन

0
339

AAI Junior Executive Recruitment: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India) (एएआई) (AAI) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जूनियर एक्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन वस्तुनिष्ठ प्रकार की ऑनलाइन परीक्षा पर आधारित होगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर लॉगिन कर 30 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए जूनियर एग्जीक्यूटिव के 496 पदों को भरा जाएगा।

आयु सीमा

आधिकारिक सूचना के अनुसार, उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बतौर शुल्क 1000 रुपये देना होगा। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

परीक्षाा में नहीं होगी निगेटिव मार्किंग

जूनियर एक्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन वस्तुनिष्ठ प्रकार की ऑनलाइन परीक्षा पर आधारित होगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। एग्जाम से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए। इसके अलावा, भर्ती से जुड़ी डिटेल्स के लिए भी कैंडिडेट्स पोर्टल चेक कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपए भरने होंगे। एससी, एसटी, दिव्यांग अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास भौतिकी और गणित के साथ विज्ञान में तीन साल की पूर्णकालिक नियमित स्नातक की डिग्री (बीएससी) या किसी भी विषय में इंजीनियरिंग (भौतिकी और गणित कि सी एक सेमेस्टर के पाठ्यक्रम में विषय होने चाहिए) में पूर्णकालिक नियमित स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

जूनियर एक्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के पद के लिए चयन वस्तुनिष्ठ प्रकार की ऑनलाइन परीक्षा पर आधारित होगा। उम्मीदवारों द्वारा दिए गए गलत उत्तरों के लिए निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें। अब इसके बाद आवेदन पत्र भरें। अब सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करेंं। फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।