Recruitment 2023: एयर इंडिया में नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। एयर इंडिया ने 480 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए 55 साल तक की उम्र के 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार 24 मई तक एयर इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट www.aiasl.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन 25 से 30 मई तक आयोजित पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल्स
एयर इंडिया द्वारा मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, सीनियर सुपरवाइजर, जूनियर सुपरवाइजर, सीनियर सर्विस एग्जीक्यूटिव, सर्विस एग्जीक्यूटिव, यूटिलिटी एजेंट समेत कुल 480 पदों पर भर्तियां की जाएगी।
सैलरी
एयर इंडिया में निकली भर्ती में 23,640 रुपए से लेकर 75,000 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। रुपये प्रतिमाह।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
भर्ती प्रक्रिया में 10वीं, 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।
एज लिमिट
एयर इंडिया में निकली वैकेंसी में 28 से लेकर 55 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।
सिलेक्शन प्रोसेस
480 पदों पर होने वाली भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसके साथ ही जरुरत पड़ने पर ट्रेड टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, ड्राइविंग टेस्ट भी आयोजित किए जायगे।
वॉक-इन-रिक्रूटमेंट की तारीख
उम्मीदवार को पद के अनुसार 25, 26, 27, 28, 29, 30 मई 2023 को सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक मुंबई के तय पते पर पहुंचना होगा।