Thursday, January 23, 2025
Homeलाइफस्टाइलRedmi A3x: मात्र 6999 रुपये में मिल रहा है यहां Smart Phone...

Redmi A3x: मात्र 6999 रुपये में मिल रहा है यहां Smart Phone जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Redmi A3x: स्मार्टफोन 3GB RAM पर लॉन्च हुआ है जो 64GB Storage सपोर्ट करता है। Redmi A3x प्राइस 6,999 रुपये है। इस सस्ते स्मार्टफोन को Aurora Green, Midnight Black और Moonlight White कलर में खरीदा जा सकता है। फोन की सेल ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के साथ ही ई-कॉमर्स साइट ​अमेजन पर भी शुरू हो गई है। गौरतलब है कि खबर लिखे जाने तक ऑफिशियल रेडमी वेबसाइट पर फोन पेज लाइव नहीं हुआ था, लेकिन अमेजन पर रेडमी ए3एक्स की सभी डिटेल्स मौजूद हैं।
Redmi A3x की स्पेसिफिकेशन्स
6.71″ 90हर्ट्ज़ डिस्प्ले
यूनिसोक टी603 प्रोसेसर
3जीबी रैम + 64जीबी मैमोरी
8एमपी डुअल रियर कैमरा
5एमपी सेल्फी कैमरा
15वॉट 5,000एमएएच बैटरी
डिस्प्ले: Redmi A3x स्मार्टफोन 720 x 1650 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.71 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है। यह आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट तथा 500निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है।

प्रोसेसर: रेडमी ए3एक्स एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन Unisoc T603 आक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.8GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

मैमोरी: Redmi A3x को भारतीय बाजार में सिंगल मैमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल 3GB RAM सपोर्ट करता है जिसके साथ 64GB Storage इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में मैमोरी कार्ड भी लगाया जा सकता है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए रेडमी ए3एक्स स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल AI dual Camera सिस्टम दिया गया है। वहीं सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल फोन 5MP Front Camera सपोर्ट करता है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए रेडमी 3एक्स में बड़ी 5,000mAh Battery दी गई है। यह मोबाइल यूएसबी टाईप सी पोर्ट करता है जिसके साथ 10वॉट चार्जिंग स्पीड भी मिलती है।

अन्य फीचर्स: सिक्योरिटी के लिए इसमें फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर तथा फेस अनलॉक फीचर मौजूद है। यह मोबाइल 3.5mm हेडफोन जैक भी सपोर्ट करता है। इसकी थिकनेस 8.3mm और वजन 193g है।

Redmi A3x के बजट में अन्य फोन
कुछ ही दिनों पहले 7,699 रुपये में realme C61 लॉन्च हुआ है जिसमें 4GB RAM मिलती है। यह मोबाइल रेडमी के3एक्स के सामने बेहतर विकल्प बन सकता है। इसके अलावा 7,999 रुपये की कीमत वाला LAVA O2 स्मार्टफोन तथा 6999 रुपये प्राइस वाला Moto G04s भी Redmi A3x के सामने अच्छा ऑप्शन बन सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group