Hair Damage Repair Mask: डैमेज बाल, रूखे, बेजान बाल आसानी से उलझ जाते हैं, और फिर बालों का टूटने लगते हैं। बालों को संवारने की आदतें, हीट स्टाइलिंग, केमिकल बेस्ड शम्पू , पर्यावरणीय के संपर्क में आना बालों को खराब कर सकता है, जिससे बाल झड़ने लगते हैं। बाजार में ब्यूटी प्रोडक्ट्स की भरमार है। इनमें से कुछ तो बेहद असरदार होते हैं तो वही कुछ केमिकल बेस्ड होते हैं और बालों को डैमेज करने का काम करते हैं।
बालों से जुड़ी समस्याओं से निजात पाने के लिए आपकों कही भी बाहर जाने की जरूरत नहीं है आप अपनी किचन से ही इसका हल निकाल सकते हैं। बालों को डेंड्रफ से मुक्ति दिलानी हो, बालों को काला और घना करना हो, रेशम, मुलायम और चमकदार बनाना हो, सब किचन में उपलब्ध सामग्रियों से आप हेयर मास्क बना सकते है। आज हम आपके बालों के कुछ ऐसे हेयर मास्क लेकर आए हैं, जिसमें कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जोकि बालों पर मॉइश्चराइज की तरह काम करता जिससे फ्रिजी हेयर की समस्या को दूर किया जा सकता है।
पपीता-केले का हेयर मास्क बनाने की विधि
सामग्रीः पपीते का पेस्ट 2 बड़े चम्मच, केले का पेस्ट 2 बड़े चम्मच, विटामिन-ई कैप्सूल 1 ।
हेयर मास्क बनाने की विधि-
हेयर मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले पपीता लें।
पपीते को छीलें और बीजों को हटाकर गूदा निकालकर एक बाउल में डाल।
बाउल में केले को छीलकर डाल।
पपीते और केले को पीसकर अच्छी तरह से मैश कर लें।
इसमें 1 विटामिन-ई कैप्सूल डालें।
सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें।
पपीता-केले का हेयर मास्क बनकर तैयार हो चुका है।
हेयर मास्क को लेकर आप अपने बालों पर अच्छी तरह से लगाएं।
बालों में करीब 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें।
पहले पानी से अच्छी तरह से धो लें।
शैंपू से अच्छी तरह से वॉश कर लें।
इससे आपके बाल सॉफ्ट और स्मूथ दिखने लगते हैं।
नारियल का तेल और एलोवेरा जेल का हेयर मास्क
सामग्रीः 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल, 3 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल।
विधि: एलोवेरा जेल और नारियल के तेल को मिक्स कर लें और फिर बालों की जड़ों पर इसे लगाएं।
यह ट्रीटमेंट बालों को रात में सोने से पहले करें। आप इस हेयर मास्क को ओवरनाइट बालों में रख सकती हैं और दूसरे दिन सुबह के समय बालों को वॉश कर सकती हैं। यदि आप हफ्ते में एक बार यह होममेड हेयर ट्रीटमेंट बालों को देती हैं, तो आपके बाल न केवल रिपेयर होते हैं बल्कि दो मुंहे बालों की समस्या और डैंड्रफ की समस्या भी कम हो जाएगी।