Wednesday, January 1, 2025
Homeलाइफस्टाइलआ रही है रॉयल एनफील्ड की नई क्रूजर बाइक,जाने क्या-क्या नए फीचर्स...

आ रही है रॉयल एनफील्ड की नई क्रूजर बाइक,जाने क्या-क्या नए फीचर्स मिलेंगे

परफॉर्मेंस बाइक बनाने के लिए मशहूर चेन्नई स्थित बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield  ने पुष्टि की है कि वह इटली के मिलान में 2022 EICMA  में 8 नवंबर को अपनी नई बाइक RE Super Meteor 650  से पर्दा उठाएगी। कंपनी ने एक टीजर जारी किया है जिसमें इस नई बाइक की डेब्यू तारीख और रियर लुक का खुलासा किया गया है। Royal Enfield Meteor 650 देश में ब्रांड का तीसरा 650cc मॉडल होगा। ऐसी भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि कंपनी गोवा में 2022 राइडर मेनिया में अपनी क्रूजर बाइक को शोकेस कर सकती है।यह आयोजन 18 से 20 नवंबर 2022 तक चलेगा।

कब होगी लॉन्च

रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने अपकमिंग नई सुपर मीटियोर 650 के लिए स्टाफ ट्रेनिंग शुरू कर दी है। बाइक की आधिकारिक लॉन्च डेट और डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं।हालांकि,इसके दिसंबर 2022 या जनवरी 2023 में बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है।

लुक और डिजाइन

स्पाय तस्वीरों से इस बात की पुष्टि होती है कि नई रॉयल एनफील्ड 650cc बाइक में सर्कुलर हेडलैंप के साथ रेट्रो-स्टाइल डिजाइन लैंगवेज का इस्तेमाल किया गया है। बाइक के फ्रंट में एक बड़ी, नॉन-एडजस्टेबल विंडशील्ड और क्रोमेड क्रैश गार्ड होंगे। नया मॉडल अलॉय व्हील्स, एक फ्लैट रियर फेंडर, एक ट्विन-पाइप एक्जॉस्ट सिस्टम, फॉरवर्ड-सेट फुट पेग्स और गोल टर्न इंडिकेटर्स और टेललैंप के साथ आएगा। इसके कुछ डिजाइन Royal Enfield SG650 कॉन्सेप्ट से प्रेरित होंगे।

इंजन और पावर

नई Royal Enfield Super Meteor 650 अपने पॉवरट्रेन को RE 650cc ट्विन्स के साथ साझा करेगी। इसका मतलब है कि नई क्रूजर बाइक 648cc, पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल करेगी जो फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस होगा। यह इंजन 47 PS का पीक पावर और 52 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए एक 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा जो स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ आएगा।

फीचर्स

नई Royal Enfield Super Meteor 650 में ट्रिपर नेविगेशन के लिए एक छोटे पैड के साथ एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल होगा। बाइक में सिल्वर फिनिश होगी। दिलचस्प बात यह है कि यह ऑप्शनल ट्रिपर नेविगेशन एक्सेसरी के साथ आने वाली पहली आरई 650cc बाइक होगी। इसके स्विच, नॉन-एडजस्टेबल हैंड लीवर और फ्रंट ब्रेक मास्टर सिलेंडर वैसे ही हो सकते हैं जैसा कि मीटियोर 350 में दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group