Saturday, July 27, 2024
Homeलाइफस्टाइलSarkari Naukri: नाबार्ड बैंक में निकली भर्ती, इस योग्यता वाले भरे फॉर्म

Sarkari Naukri: नाबार्ड बैंक में निकली भर्ती, इस योग्यता वाले भरे फॉर्म

Sarkari Naukri: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती (NABARD Recruitment 2023) निकाली है। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के आवेदन करने के इच्छुक व योग्य हैं वे नाबार्ड के ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत नाबार्ड असिस्टेंट मैनेजर के 150 पद भरेगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर से शुरू हो चुकी है और अप्लाई करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर है।

इन पदों के लिए पहले फेज की भर्ती परीक्षा अनुमानित 16 अक्टूबर, 2023 को आयोजित की जा सकती है। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के जरिए आसानी से सीधे आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

उम्मीदवारों के पास नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित विषयों में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 01-09-2023 तक 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

कैसे होगा सेलेक्शन

नाबार्ड बैंक भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स और मेन एग्जाम के बाद इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। मेन एग्जाम और इंटरव्यू तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को अधिकतम 1:25 और 1:3 के अनुपात में क्वालीफाई करना होगा। फेज I और फेज II के इस परीक्षा में 1 गलत जबाव पर 1/4 अंक काट लिए जाएंगे।

आवेदन शुल्क

जो भी उम्मीदवार नाबार्ड भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 150/- रुपये और अन्य सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ₹800/- रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के तहत किया जाएगा। इसके अलावा इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट को भी देख सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments