Thursday, March 6, 2025
Homeलाइफस्टाइल50MP कैमरे के साथ Tecno का नया फोन लॉन्च, जाने कीमत....

50MP कैमरे के साथ Tecno का नया फोन लॉन्च, जाने कीमत….

स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने अपने नए सस्ते फोन Tecno Spark 10 4G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को डुअल रियर कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। फोन में  फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक की गई है। Tecno Spark 10 4G में 8GB रैम के साथ 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में…

Tecno Spark 10 4G की कीमत

फोन को फिलहाल फिलीपींस में पेश किया गया है। फोन को मेटा ब्लैक, मेटा ब्लू और मेटा व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। यह एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है जिसकी कीमत PHP 4,999 (लगभग 7,400 रुपये) है। फोन सिंगल 8GB RAM + 128GB स्टोरेज में आता है। इसकी भारत में उपलब्धता को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। 

Tecno Spark 10 4G की स्पेसिफिकेशन

टेक्नो के नए फोन को 6.6 इंच एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज डिस्प्ले और (720 x 1,612 पिक्सल) रिजॉल्यूशन मिलता है। फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलियो G37 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी की LPDDR5 रैम का सपोर्ट मिलता है। फोन में मेमोरी फ्यूजन फीचर की मदद से रैम को 8 जीबी और बढ़ाया जा सकता है। फोन के साथ 128 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज का सपोर्ट है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

Tecno Spark 10 4G का कैमरा 

Tecno Spark 10 4G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक AI लेंस है। फोन के रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश मॉड्यूल भी है। आगे की तरफ, एक 8 
मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिलता है। 

Tecno Spark 10 4G की बैटरी

टेक्नो स्पार्क 10 में 5,000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 5G कनेक्टिविटी नहीं मिलती है। 

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group