Wednesday, September 27, 2023
Homeलाइफस्टाइलबैचलर ट्रिप के लिए बेस्ट हैं भारत की ये खूबसूरत जगहें..

बैचलर ट्रिप के लिए बेस्ट हैं भारत की ये खूबसूरत जगहें..

Bachelor Trip: शादी के बाद लाइफ काफी बदल जाती है. ऐसे में ज्यादातर लोग शादी से पहले के हर पल को जी भरकर जीना चाहते हैं. शादी होने से पहले अक्सर लोग सिर्फ बैचलर पार्टी ही नहीं बल्कि बैचलर ट्रिप भी जाने का प्लान बनाते हैं अगर आप किसी खूबसूरत जगह पर दोस्तों के साथ जाना चाहते हैं तो बैचलर्स के लिए इंडिया में ही हैं कुछ बेहद खूबसूरत जगह. इन जगहों पर आप अपने दोस्तों के साथ कई खूबसूरत यादें बना सकते हैं, तो आइये जानते हैं भारत की ऐसी ही कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में…

अलेप्पी, केरल

दक्षिण भारत अपनी हरियाली और प्राकृतिकता के लिए मशहूर है। अगर बैचलर ट्रिप पर जा रहे हैं तो केरल के अलेप्पी शहर में घूमें। अलेप्पी को भारत का वेनिस कहा जाता है। यहां का नजारा इटली के वेनिस जैसा है। समुद्र, झीलों और हरियाली से घिरे इस शहर की खूबसूरती गर्मियों में अधिक बढ़ जाती है। यहां कई मंदिर और खूबसूरत बीचेज हैं। दोस्तों के साथ अलेप्पी जाएं तो अंबाला पुक्षा श्री कृष्ण मंदिर, कृष्णापुरम पैलेस, मरारी बीच घूमने जा सकते हैं।

जीरो वैली, अरुणाचल प्रदेश

बैचलर ट्रिप के लिए दोस्तों के साथ अरुणाचल प्रदेश के जीरो वैली जा सकते हैं। यह जगह युवाओं के लिए जन्नत से कम नहीं है। खासकर लड़कियां अगर अकेले या गर्ल ट्रिप पर जा रही हैं तो जीरो वैली अच्छी और सुरक्षित जगह है। जीरो वैली एक सुंदर घाटी है, जहां की प्राकृतिकता में आप खो जाएंगे। यहां मशहूर संगीत समारोह जीरो फेस्टिवल का भी आयोजन होता है। आप इस फेस्टिवल में भी शामिल हो सकते हैं।

दार्जिलिंग

मानसून में दोस्तों के साथ शादी के पहले मस्ती करने के लिए कहीं जाना चाहते हैं तो दार्जिलिंग के सफर पर निकलें। दार्जिलिंग हर मौसम में घूमने के लिए बेस्ट है लेकिन बारिश में यहां की खूबसूरती अधिक आकर्षित करती हाै। यहां चाय के बागान, टाॅय ट्रेन का आप आनंद ले सकते हैं। आराम और सुकून से वक्त बिताने और कुछ यादें बनाने के लिए यह जगह बेस्ट है।

कुर्ग, कर्नाटक

बारिश के मौसम में बैचलर ट्रिप पर जाने के लिए कर्नाटक का कुर्ग युवाओं की पसंदीदा जगह है। कुर्ग में मौजूद झरने, झीलें बारिश में अधिक मनमोहक लगते हैं। दोस्तों के साथ आप यहां मस्ती कर सकते हैं। इसके अलावा ट्रेकिंग, घुड़सवारी, कॉफी बागानों में घूम सकते हैं।

शिमला

पहाड़ की वादियों से लगाव है, सुहाने मौसम आपको खूब भाते हैं तो यह जगह आपको खूब पसंद आएगी. आप अपने फ्रेंड्स के साथ बैचलर पार्टी को एंजॉय करने शिमला (Shimla) जा सकते हैं. यहां के लोकल फूड आपके ट्रिप को मजेदार बना देंगे और कैम्पिंग रोमांच भर देंगे. यह डेस्टिनेसन काफी सस्ता माना जाता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments