रंग बिरंगी तितलियां: बेटियां जितना अपने परिवार को, घर को चलाने में सजग होती हैं ,इस तरह प्रकृति को भी बचाने में उनकी संवेदनाएं उतनी ही व्यापक है। ऐसी ही एक कहानी हम बताने जा रहे हैं वाराणसी की एक युवती जो की मुंबई में रहती है, अपने बालकनी में तरह की रंग बिरंगी तितलियों को पालने के लिए मशहूर हो रही है। सोशल साइट पर प्रकाशित एक खबर के अनुसार मुंबई के प्रियंका सिंह का फ्लैट तरह तरह की तितलियां का ठिकाना है वह इन्हें बंद करके नहीं रखती जबकि उनके घर की बालकनी में उन्होंने अपने गार्डन को ही इस तरह तैयार किया है, की तितलियां यहां आती रहती हैं । प्रियंका इन तितलियों के अंडे से लेकर उनके बच्चों के पलक पोषण तक को बड़ी गंभीरता से करती है।
वातावरण के अनुकुल बनाया बालकनी में गार्डन
प्रियंका के अनुसार उसका फ्लैट 13वीं मंजिल पर है और वहां पर उन्होंने अपने एक कमरे की खिड़की पर अच्छे पेड़ पौधे लगाए हैं उन्होंने अपनी बेटी को भी प्राकृतिक माहौल में डालने के लिए ऑर्गेनिक गार्डन तैयार किया है। वह बेस्ट मैनेजमेंट जैसे चीजों का भी पूरा ख्याल रखती है जिससे की प्रकृति को सुरक्षित रखने में सहयोग मिल सके ।
तितलियों की चाहत वाले पौधे
प्रियंका की इस पहल से सोशल मीडिया पर कई लोगों को प्रकृति संरक्षण के इस अभियान में कीट पतंग तितलियों को पालने की भी प्रेरणा मिल रही है, हमें उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आप भी अपने क्षेत्र में इकोसिस्टम को बनाए रखना प्रकृति से जुड़ेंगे एवं ऐसे कार्य करते रहेंगे। प्रियंका ने तितलियों की चाहत वाले पौधों को इस पार्क में लगाया गया है। तितलियां ज्यादातर चंपा मणिपुरी, चंपा कचनार, सीशम, प्लास, पीला बास, चकुंडी पाकर सहित लत्तीदार पौधों पर ज्यादा आकर्षित होती है। सर्पगंधा, ङ्क्षसगापुर डे जी, अंडी,बैर, रात की रानी, चीरा मीरा, अनार आदि कई पौधे तितलियों की चाहत की पौधे है।