Smart TV: इंटरनेट की दुनिया में हमारे स्मार्ट टीवी में वायरस आसानी से घुस सकता है और हमारे स्मार्ट टीवी को ख़राब कर सकता है। गूगल चेक करने का तरीका बतायेगा की हमारा स्मार्ट टीवी इन वायरस चपेट में हैं, कि नहीं। हालांकि यह पता लगाने का कोई आसान तरीका नहीं है कि आपका स्मार्ट टीवी इफेक्ट हुआ है या नहीं।
अगर आप एंड्रॉयड टीवी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले ये चेक करें कि मैन्युफैक्चरर एंड्रॉयड टीवी वेबसाइट में ग्लोबल पार्टनर्स सेक्शन में लिस्टेड हैं या नहीं। गूगल प्ले प्रोटेक्ट स्टेटस में चेक करें। गूगल ने कहा है कि ज्यादातर ऐसे डिवाइस की मार्केटिंग Android TV OS पावर्ड बॉक्स के तौर पर की जाती है। लेकिन, वास्तव में ये एंड्रॉयड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट पर बने होते हैं और कुछ तो गूगल ऐप्स और प्ले स्टोर के साथ आते हैं, जिन्हें गूगल से लाइसेंस ही नहीं मिला होता है। लेकिन, चूंकि कोई डोंगल एंड्रॉयड टीवी के साथ आता है। इसका ये मतलब नहीं होता कि ये गूगल से सर्टिफाइड है।
गूगल ने गाइडलाइन शेयर कर बताया है कि कैसे चेक किया जा सकता है कि आपका डिवाइस एंड्रॉयड टीवी ओएस बना है या नहीं और ये प्ले प्रोटेक्ट सर्टिफाइड है या नहीं। इसके लिए एंड्रॉयड टीवी पर गूगल प्ले स्टोर ओपन करें और स्क्रीन के टॉप राइट से प्रोफाइल आइकन पर टैप करें। अब ‘Settings’ पर जाएं और About पर टैप करें। यहां आपको ‘Play Protect Certification’ नाम का ऑप्शन मिल जाएगा। यहां आप देख सकते हैं कि एंड्रॉयड टीवी गूगल से सर्टिफाइड है या नहीं। अगर आपको कोई सर्टिफिकेशन न मिले तो इसका मतलब है कि गूगल के पास एंड्रॉयड कैपैबिलिटी टेस्ट रिजल्ट का रिकॉर्ड नहीं है। ऐसे में संभव है कि डिवाइस सिक्योर न हो और इसमें एंड्रॉयड सिस्टम या ऐप का अपडेट न मिले।