भोपाल। मध्यप्रदेश के सागर में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास का मंदिर बनाने की तैयारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की है मंदिर निर्माण के लिए जमीन का आवंटन हो चुका है। 15 वी शताब्दी के संत कवि की स्मृति में रविदास का मंदिर बनाया जाएगा। सागर के पास बदतुमा गांव में सौ करोड़ की लागत से संत रविदास का मंदिर बनाया जाएगा।
सागर में बनने वाले संत रविदास मंदिर के लिए जमीन तय कर ली गयी है। बीजेपी सरकार ने अनुसूचित जाति के वोटरों को साधने के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है। सागर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में संत रविदास मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम करने की तैयारी है।
जानकारी के मुताबिक 12 से 20 जून के बीच पीएम मोदी से बीना में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति मांगी गई है। राज्य सरकार ने पीएमओ से मिड जून में पीएम मोदी को सागर आने का न्योता दिया है।
बीजेपी के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी के मुताबिक पीएम मोदी की मौजूदगी से पार्टी का हर कार्यकर्ता उत्साहित होता है। हर उस समाज की चिंता बीजेपी कर रही है जो पिछड़ेपन का शिकार हैं। यदि किसी समाज की आस्था किसी के प्रति है तो उसे भी तवज्जो दी जा रही है। सागर में होने वाला कार्यक्रम भव्य होगा।