इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय (डीएवीवी) प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में से एक है। यहां पर 30 से अधिक डिपार्टमेंट हैं और 264 से अधिक संबद्धित कॉलेज हैं। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के पीजी और यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट यानि सीयूईटी की परीक्षाएं अब शुरू होने जा रही है। सीयूईटी यूजी एग्जाम 21 से शुरू हो रहे हैं। ये परीक्षाएं 31 मई तक चलेंगी जबकि पीजी कोर्स के लिए सीयूईटी एग्जाम 05 से 12 जून तक होंगे।
इस विश्वविद्यालय में 30 से अधिक डिपार्टमेंट हैं और 264 से अधिक संबद्धित कॉलेज हैं। तक़रीबन 2.5 से अधिक छात्र यहां पर 200 से ज़्यादा यूजी, पीजी और डॉक्टरेट लेवल कोर्स की पढ़ाई करते हैं। साथ ही यहां पर डिस्टेंस लर्निंग कोर्स भी मौजूद हैं। विश्वविद्यालय की ओर से जारी प्लेसमेंट रिकॉर्ड 2022 के अनुसार 1500 से अधिक छात्रों का चयन कैंपस प्लेसमेंट के तहत हुआ है।
यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए सीयूईटी एग्जाम आयोजित कराएगी। डीएवीवी में एडमिशन के लिए इस बार काफी ज्यादा डिमांड देखी जा रही है। यूजी कोर्स की करीब 1600 सीटों के लिए इस बार रिकॉर्ड 1 लाख 80 हजार रजिस्ट्रेशन हुए हैं जबकि पिछली बार ये आंकड़ा 89 हजार था। एनटीए द्वारा यूजी कोर्स के लिए परीक्षा 21 से 31 मई के बीच शुरू हो रही है। यूजी में कुल 22 कोर्स हैं।
पीजी कोर्स के लिए जबरजस्त डिमांड देखी जा रही है। डीएवीवी ने सीयूईटी पीजी में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 31 मई तक बढ़ाई गई है। अभी तक रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 65 हजार को पार कर गया है। बता दें कि डीएवीवी में 15 पीजी कोर्स की करीब 1000 सीटें हैं। सीयूईटी पीजी के लिए 05 से 12 जून तक परीक्षा होगी।
डीएवीवी के यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए प्रतिस्पर्धा बेहद कड़ी होगी। पूरे देश की बात करें तो कुल 168 यूनिवर्सिटी सीयूईटी की प्रक्रिया में शामिल हैं।