Friday, March 29, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशDesi Jugaad: 200 रुपये में छात्र ने कबाड़ से बनाया कूलर..

Desi Jugaad: 200 रुपये में छात्र ने कबाड़ से बनाया कूलर..

Desi Jugaad: मध्यप्रदेश के कई जिलों में मई के महीने में सूरज का सितम देखने को मिल रहा है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग एसी, कूलर और पंखे का सहारा ले रहे हैं। अपने परिवार को गर्मी से राहत देने के लिए सागर के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र ने कबाड़ के जुगाड़ से एक अनोखा कूलर बनाया है। अब इस कूलर की हवा पूरा परिवार मुफ्त में ले रहा है। कूलर ठंडी हवा तो देता ही है, साथ ही इसमें करंट लगने जैसा कोई खतरा नहीं है। छात्र ने कबाड़ की चीजों का उपयोग कर तीन दिन में कूलर को तैयार किया।

गजब का आविष्कार करने वाला यह छात्र शिवम गौतम सागर जिले के सानोधा गांव का रहने वाला है। शिवम ने इस साल उसने दसवीं की परीक्षाएं दी है। शिवम ने कबाड़ से कूलर बनाने के लिए खराब कूलर से उसकी पुरानी मोटर को निकाला, एक प्लास्टिक की फूटी टंकी को लिया, बाजार से पानी का पंप, पंखी सटक और कुछ स्क्रू खरीद कर लाया.

इसके बाद उसने टंकी जिस तरफ फूटी थी, वहां पंखी के साइज की कटिंग कर उस हिस्से को अलग कर दिया और वहां पर उस मोटर को लगाया. हवा के लिए टंकी का ऊपरी हिस्सा खुला रखा है. साथ ही उसके आजू-बाजू में कट लगाकर लकड़ी फंसा दी, जिससे उनमें हवा का आदान-प्रदान हो रहा है.

Cooler 2

अभी है सुधार की जरूरत

महज 200 रुपये की लागत से कूलर को इस तरह से बनाया गया है कि इससे करंट फैलने का खतरा ना रहे, कूलर और पानी पंप का एक साथ कनेक्शन है, लेकिन पंप के लिए अलग से स्विच दिया गया है. अगर पंप को बंद या चालू करना है तो उसको आवश्यकतानुसार बंद या चालू किया जा सकता है. हालांकि, अभी इसमें कुछ और सुधार की आवश्यकता है. शिवम का कहना है कि पंखी के सामने वाला हिस्सा अभी खुला हुआ है. वह इसके लिए जाली खरीदने बाजार तो गया था, लेकिन मिल नहीं पाया. अब वह जल्द ही शहर जाकर उसे खरीद कर लाएगा. शिवम का कहना है कि जाली लग जाने के बाद यह पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगा. अभी छोटे बच्चों को इससे दूर रख रहा है. हीं, शिवम के परिजन इस अनोखे कूलर से काफी खुश हैं और इसकी ठंडी-ठंडी हवा से उमस भरी गर्मी से राहत पा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group