मध्यप्रदेश के लोगों पर महंगाई की एक और मार पड़ी है. राज्य में बिजली की दरें (Electricity Rates) एक बार फिर बढ़ा दी गई हैं. मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दरों में 1.65 प्रतिशत की वृद्धि को स्वीकार किया है. इसमें घरेलू, कृषि और बड़े उद्योगों के ऊर्जा प्रभार और नियत प्रभार में वृद्धि की है. आयोग की तरफ से घरेलू टैरिफ में प्रति यूनिट ऊर्जा प्रभार में 6 पैसे और 100 यूनिट पर नियत प्रभार में तीन रुपए की बढ़ोतरी की है. वहीं, कृषि कनेक्शन पर प्रति यूनिट ऊर्जा प्रभार में 10 पैसे और नियत प्रभार में दो रुपए प्रति हास पॉवर बढ़ाए है.
इसी प्रकार बड़े उद्योगों के लिए भी 11 किलोवॉट पर प्रति यूनिट ऊर्जा प्रभार 10 पैसे और नियत प्रभार पर 12 रुपए प्रति किलोवॉट इजाफा किया है. नए दरें 5 अप्रैल से लागू होगी. राज्य विद्युत नियामक आयोग (State Electricity Assessment Commission) ने मंगलवार को घरेलू बिजली दर में 6 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है.नई दरें एक हफ्ते बाद अगले बिल सायकिल से लागू होंगी. हर तिमाही फ्यूल कास्ट एडजेस्टमेंट (FCA) के नियमानुसार यह वृद्धि की गई है.
बिजली विभाग से रिटायर इंजीनियर राजेंद्र अग्रवाल के मुताबिक नई दरें लागू होने के बाद घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के बिल में चारों स्लैब में 6 पैसे प्रति यूनिट का अंतर आएगा. बता दें कि महीने भर में 300 यूनिट खपत करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को अब अपने बिल में 38 रुपए ज्यादा देने होंगे. वहीं, 200 यूनिट खपत वालों को 25 रुपए ही ज्यादा देने होंगे. राज्य विद्युत नियामक आयोग ने मंगलवार को नया टैरिफ ऑर्डर जारी कर दिया है. नई दरें एक हफ्ते बाद लागू होंगी.
वहीं कृषि और उच्च दाब में थोड़ी राहत दी गई है. उनके बिल में सिर्फ दस पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है. घरेलू समेत सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को मिलाकर दरों में कुल मिलाकर 1.65% की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही फिक्स चार्ज भी बढ़ाया गया है. 30 यूनिट बिजली खपत वालों से न्यूनतम चार्ज नहीं लिया जाएगा. डोमेस्टिक कैटेगरी के उपभोक्ताओं (Domestic Category Consumers) को न्यूनतम चार्ज पहले की तरह 139 रुपए देना होगा.
इतना बढ़ेगा आपका बिजली बिल
यदि घरेलू कनेक्शन में आप 100 यूनिट प्रति माह खपत करते है. इसके लिए वर्तमान में आपको ऊर्जा प्रभार 4 रुपए 21 पैसे प्रति यूनिट के अनुसार 468 रुपए लगता है. अब 6 पैसे की वृद्धि के बाद आपको 4 रुपए 27 पैसे के अनुसार 475 रुपए देना होगा. वहीं, नियत प्रभार 100 यूनिट पर 121 रुपए है, जो अब 124 रुपए लगेगा. यानी अब 589 की जगह 599 रुपए देना होगा. नियत प्रभार और ऊर्जा प्रभार में 10 रुपए ज्यादा लगेगे. उपरोक्त् टैरिफ के अलावा 34 पैसे प्रति यूनिट ईधर प्रभार समायोजन अतिरिक्त देय है. इसके अलावा टैरिफ में 9 से 12 प्रतिशत इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी भी अतिरिक्त देय है. बता दें सरकार 100 यूनिट बिजली खपत पर 554 रुपए सब्सिडी देती है.
उद्योगों के लिए हानिकारक
मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के पूर्व अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि आयोग द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं, कृषि उपभोक्ताओं और उच्च दाब उपभोक्तओं की दरों में वृद्धि की गई है, जो कि अन्य प्रदेशों में पहले ही अत्याधिक ज्यादा टैरिफ है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. यह उद्योगों के लिए हानिकारक होगा.
नई दरों के मुताबिक टैरिफ
0 से 50 यूनिट तक की दर 4.21 रुपए से बढ़ाकर 4.27 रुपए कर दी गई है.
51 से 150 यूनिट तक की दर 5.17 रुपए से बढ़ाकर 5.23 रुपए कर दी गई है.
151 से 300 यूनिट तक दर 6.55 रुपए से बढ़ाकर 6.61 रुपए कर दी गई है.
300 यूनिट से ज्यादा खपत वाले उपभोक्ताओं के लिए दर 6.74 रुपए से 6.80 रुपए कर दी गई है.