Sunday, May 19, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशरीवा जिले में वृद्ध ने तहसील कार्यालय परिसर में आत्मदाह का किया...

रीवा जिले में वृद्ध ने तहसील कार्यालय परिसर में आत्मदाह का किया प्रयास

रीवा ।    रीवा के मऊगंज तहसील परिसर के भीतर गुरुवार दिनदहाड़े एक वृद्ध ने खुद को आग के हवाले कर लिया, इसके बाद आनन-फानन उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डाक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद के चलते वह कई दिनों से परेशान है। उसी समस्या को लेकर वह गुरुवार तहसील कार्यालय गया था, जहां पर समस्या का निराकरण नहीं होने पर खुद के ऊपर केरोसीन डालकर आग लगा ली।दरअसल, मऊगंज नगर परिषद वार्ड 15 के रहने वाले गंगा सोनी का अपने भाई के साथ न्यायालय में हिस्सा बंटवारे का केस चल रहा था और इस दौरान उन्होंने अपनी जमीन पर पीएम आवास का निर्माण कराया मगर भाई के साथ चल रहे केस के चलते उन्हें उनके पीएम आवास तक जाने के लिए रास्ता नहीं मिला और रास्ते की मांग को लेकर उन्होंने तहसील कार्यालय में आवेदन दिया था परंतु उनकी रास्ते की मांग वहां भी पूरी नहीं हो सकी, जिस पर गंगा सोनी ने तहसील कार्यालय के भीतर ही खुद को आग के हवाले कर दिया। घटना के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया तथा आनन-फानन में तहसील में तैनात कर्मचारियों के द्वारा गंगा सोनी के ऊपर लगी आग को बुझाने की कोशिश की गई तथा बाद में उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से उनकी हालत को देखते हुए डाक्टरों ने संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments