Friday, April 26, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशइंडिया पोस्ट पेमेंट बैंकिंग खाते खुलना शुरू

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंकिंग खाते खुलना शुरू

भोपाल । डाकघर भोपाल संभाग के प्रमुख अधीक्षक ने जानकारी देते हुए कहा, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिए ऑनलाइन खाते खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भोपाल डाक संभाग में 330 कर्मचारी खाता खोलने के लिए तैनात किए गए हैं। यह सभी खाते 0 बैलेंस के साथ खोले जा सकते हैं। 
 डाकघर द्वारा संचालित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंकिंग के लिए क्यूआर कोड भी वितरित किए जा रहे हैं। इससे 5 मिनट में मोबाइल और बायोमैट्रिक डिवाइस के माध्यम से कोई भी व्यक्ति द्वारा अकाउंट खुलवाया जा सकता है। खाता खोलने के लिए आधार पंजीयन एवं समग्र आईडी होना जरूरी है। खाता खोलने के लिए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है। जिसके एंटर करते ही खाता खुल जाता है। यदि मोबाइल नंबर आधार के साथ अपडेट नहीं है, ऐसी स्थिति में बायोमेट्रिक के माध्यम से भी खाता खुलवाया जा सकता है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments