Friday, March 29, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशLadli Bahan Yojana: मध्यप्रदेश सरकार दे रही है महिलाओं को हर महीने...

Ladli Bahan Yojana: मध्यप्रदेश सरकार दे रही है महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये, जानें कैसे और कब से मिलेगा इस योजना का लाभ…

Ladli Bahan Yojana : मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव की घोषणा हो सकती है ऐसे में आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ दिन पहले नर्मदा जयंती के दिन महिलाओं को एक बड़ी सौगात देते हुए लाड़ली बहना योजना का ऐलान किया था।

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना‘ को गरीब एवं मध्यवर्गीय परिवार की महिलाओ के लिए शुरू किया गया है। योजना के तहत बहनो को 1000 रुपये प्रति माह दिया जायेगा एवं सालाना 12 हजार रूपये राज्य सरकार द्वारा दिये जायेंगे। यह योजना 8 मार्च 2023 से शुरू हो जाएगी। यह राज्य की महिलाओ के लिए सबसे बड़ी योजना सरकार ने शुरू की है, जो लगभग राज्य के प्रत्येक घर में पहुंचेगी।

लाडली बहना योजना के जरिए राज्य की एक करोड़ बहनों को हर महीने रुपये 1000 आर्थिक मदद के तौर पर दिए जायेंगे। इस योजना में सरकार को हर साल 12 हजार करोड़ देने होंगे एवं 5 साल में 60,000 करोड़ रुपए का आर्थिक बोझ सरकार पर पड़ेगा। सीएम की घोषणा के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women Day) यानी 8 मार्च से लाडली बहना योजना शुरू हो जाएगी एवं ऑनलाइन पोर्टल पर बहनों के रजिस्ट्रेशन किये जायेंगे। आधिकारिक वेबसाइट : services.mp.gov.in

Ladli Bahna Yojana आवश्यक दस्तावेज

लाडली बहना योजना में आवेदन करने वाली बहनों को कई दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी. इनमें समग्र आईडी, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, मतदाता परिचय पत्र की विशेष रूप से आवश्यकता पड़ेगी, जिन बहनों का बैंकों में खाता नहीं है, उन्हें खाता भी खुलवाना पड़ेगा. सरकार की ओर से योजना का लाभ ऑनलाइन दिया जाएगा, इसलिए बैंक में खाता अति आवश्यक रहेगा.

इन महिलाओ को योजना का मिलेगा लाभ

  • बहन आयकर दाता नहीं होनी चाहिए
  • गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली बहनों को पहले लाभ मिलेगा।
  • गरीब एवं कमजोर वर्ग की महिलाओ को पात्रता मिलेगी।
  • योजना का लाभ एक परिवार में एक ही बहना को मिल पाएगा।

लाडली बहना योजना की प्रकिया

पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होने के बाद जून माह से डाइरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से बैंक खाते में सीधे पैसे आने शुरू हो जाएंगे। योजना के अप्रैल और मई माह तक आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जायेंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि इस Ladli Bahna Yojana के जरिए सभी बहनों के खाते में सीधे राशि जमा होगी। योजना के अनुसार जून महीने से खाते में राशि आना शुरू हो जाएंगी।

योजना के तहत 2 महीने तक आवेदन पत्र गांव पंचायत, CSC केंद्र, एमपी ऑनलाइन एवं वार्ड कार्यालय पर ऑनलाइन भरे जायेंगे। इसके बाद प्राप्त आवेदनों को वेरिफाई कर योजना में लाभ देने के लिए अमल में लाया जायेगा। लाडली बहना योजना सरकार की सबसे बड़ी महत्वाकांक्षी योजना जिसमे प्रदेश की एक करोड़ बहनों को आर्थिक मदद दी जाएगी। राज्य में रहने वाली लगभग 65% बहने योजना से लाभान्वित होंगी।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का उद्देश्य

लाडली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब एवं कमजोर वर्ग की महिलाओ को आर्थिक मदद देकर आत्मनिर्भर बनाना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group