Thursday, April 25, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशद केरल स्टोरी के समर्थन में बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री, फिल्म को...

द केरल स्टोरी के समर्थन में बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री, फिल्म को बताया सच

द केरला स्टोरी: लगातार सुर्खियों में रहने वाले मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने द केरला स्टोरी फिल्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने न केवल फिल्म का समर्थन किया है, बल्कि कहा है कि यह फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है। उन्होंने कहा कि फिल्म में जो भी दिखाया गया है वह वर्तमान में देश में हो रहा है।

द केरल स्टोरी सत्य घटना पर आधारित

हाल ही में रिलीज हुई द केरल स्टोरी फिल्म का बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने समर्थन किया है। उन्होंने सागर के जैसीनगर में कहा कि द केरल स्टोरी सत्य घटना पर आधारित फिल्म है। यह देश की वर्तमान परिस्थिति है। उन्होंने कहा कि अक्सर मेरे बयानों को भड़काऊ बयान कहा जाता है, जब्कि मेरे बयान हिंदुओं को जगाने के लिए होते हैं। वे भड़काऊ नहीं जगाऊ होते हैं।

केरल से आई महिला की अर्जी लगी

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंता कथा सागर की सुरखी विधानसभा के जैसीनगर में आयोजित की गई है। कथा का 22 मई को समापन है। उनका दिव्य दरबार 21 मई को लगाया गया था। कथा के दूसरे दिन रविवार को दिव्य दरबार लगाया गया। दिव्य दरबार में केरल से आई महिला की अर्जी लगी। केरल निवासी महिला ने मंच पर पहुंचकर कहा कि मैं टीवी पर आपकी कथा देखती थी। मैंने प्रण लिया था कि पंडाल में बैठकर कथा सुनना है और मैं आ गई, क्योंकि वहां कथा होती नहीं है।

महिला की बात सुन पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मतलब द केरल स्टोरी सत्य बनी है। जिस पर महिला ने जवाब देते हुए कहा कि कुछ-कुछ सत्य है लेकिन कुछ एडिट की गई है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सागर में कहा कि द केरल स्टोरी सत्य घटना पर आधारित फिल्म है। ये देश की वर्तमान परिस्थिति है। हम सब हिंदू सोए हुए हैं। समझ नहीं पा रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments