भोपाल। मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा के परिणाम जारी हो गए हैं। प्रतिष्ठित यूपीएससी परीक्षा में प्रदेश के कई युवाओं ने सफलता प्राप्त की है। सतना जिले के मैहर निवासी स्वाती शर्मा ने यूपीएसपी में 15वीं रैंक हासिल की है। वहीं भोपाल निवासी अधिवक्ता अजय मिश्रा की बेटी पल्लवी मिश्रा ने 73वीं रैंक पाई है।
प्रदेश के दर्जन भर से अधिक युवाओं का चयन हुआ है। स्वाति मैहर तहसील के भटनवारा गांव की निवासी हैं और इनके पिता मैहर में ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। धार जिला भाजपा अध्यक्ष मनोज सोमानी की बेटी संस्कृति सोमानी ने 49वीं रैक हासिल की है। जबलपुर में चेरीताल निवासी सुजीत जैन की बेटी सृष्टि जैन ने 165वीं रैंक हासिल की है। जबलपुर के जतिन जैन को 91वीं रैंक मिली है। बीना जिला सागर के शुभम सिंह ठाकुर को 466 वी रैंक मिली है।
जिला नाम रैंक
सतना स्वाति शर्मा 15वीं
इंदौर अनुष्का शर्मा 20वीं
भोपाल पल्लवी मिश्रा 73वीं
धार संस्कृति सोमानी 49वीं
्रजबलपुर जतिन जैन 91वीं
जबलपुर सृष्टि जैन 165वीं
उज्जैन रोचिका 174वीं
पन्ना गोल्डी गुप्ता 181वीं
शिवपुरी शिवम यादव 263वीं
भोपाल भूमि श्रीवास्तव 304वीं
रीवा रोमिल द्विवेदी 364 वीं
सागर शुभम ठाकुर 466वीं