Biperjoy : बिपरजॉय तूफान ने गुजरात में भारी तबाही मचाई। जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। इस खतरनाक तूफान का असर मध्यप्रदेश में भी दिखेगा। मौसम विभाग के मुताबिक एमपी के कई हिस्सों में बारिश, बूंदाबांदी के साथ तूफान के आसार हैं। अभी कुछ हिस्सों में हिल्की बारिश हुई है तो कई इलाकों में लू जैसे हालात देखने को मिले हैं। तूफान बिपारजॉय गुरुवार को गुजरात के तटों से टकरा गया है। कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह के पास जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया।
बिपरजॉय तूफान की स्पीड
मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि बिपरजॉय तूफान की स्पीड अधिकतम 145 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। वहीं, इसका असर अगले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश में तूफान बिपरजॉय का असर दिखेगा। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 18 और 19 जून को प्रदेश के कई हिस्सों में
बारिश, बूंदाबांदी के साथ तूफान के आसार हैं। अभी कुछ हिस्सों में हिल्की बारिश हुई है तो कई इलाकों में लू जैसे हालात देखने को मिलेंगे।
मध्य प्रदेश के सतना, छतरपुर, रायसेन, भोपाल और सीहोर जिलों में तेज हवाओं के साथ आंधी के आसार बने हुए हैं। इसके अलावा धार, बालाघाट और रतलाम जिलों में कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना है। साथ ही शहडोल, जबलपुर, भोपाल और नर्मदापुरम में कुछ जगहों पर बिजली गिरने के आसार हैं। अगले 24 घंटों के दौरान खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, सागर, झाबुआ, उज्जैन, रीवा, सतना और छतरपुर जिलों में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है।