Sunday, December 22, 2024
Homeदेशमात्र 9000 रुपये में लॉन्‍च हुआ ये Realme का Smart phone जाने...

मात्र 9000 रुपये में लॉन्‍च हुआ ये Realme का Smart phone जाने इसके फीचर्स…

Realme C63 Price : फोन में 4GB रैम दी गई है। बैटरी 5 हजार एमएएच की है और फास्‍ट चार्जिंग 45W की है।

Realme C63 Price : रियलमी का नया स्‍मार्टफोन Realme C63 भारत में लॉन्‍च हो गया है। यह C सीरीज में कंपनी का नया फोन है। Realme C63 में 6.74 इंच का एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा है और 8 एमपी का फ्रंट सेंसर दिया गया है। फोन में 4जीबी रैम दी गई है। बैटरी 5 हजार एमएएच की है और फास्‍ट चार्जिंग 45W की है। इसके दाम 9 हजार रुपये से भी कम हैं।

Realme C63 Price in India 

realme C63 के 4GB + 128GB मॉडल की कीमत 8999 रुपये है। यह लेदर ब्‍लू और जेड ग्रीन कलर्स में आता है। फोन को realme.com और फ्लिपकार्ट के अलावा ऑफलाइन स्‍टोर्स से लिया जा सकेगा। सेल 3 जुलाई दोपहर 12 बजे से होगी। 

Realme C63 Specifications 

Realme C63 में 6.74 इंच का (1600 x 720 पिक्‍सल्‍स) HD+ IPS LCD डिस्‍प्‍ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्त्‍ज, टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। फोन की पीक ब्राइटनैस 450 निट्स है। Realme C63 में यूनिसॉक का T612 ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। 12 एनएम के प्रोसेसर के साथ Mali-G57 GPU मौजूद है। यह 4GB LPDDR4X रैम से पैक है और इंटरनल स्‍टोरेज 128GB है। खास बात है कि स्‍टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। 

Realme C63 में दो नैनो सिम के अलावा एसडी कार्ड के लिए स्‍लॉट मौजूद है। यह लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 पर चलता है, जिस पर रियलमी यूआई की लेयर है। फोन में 50 एमपी का मेन रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्‍सल का है। साइड माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा इसमें दी गई है। फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक लगा है। डिवाइस का वजन 189 ग्राम है। इसमें 5 हजार एमएएच की बैटरी दी गई है, जोकि 45 वॉट की सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कई खूबियां होने के बावजूद यह एक 5जी स्‍मार्टफोन नहीं है। 

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group