बेंगलुरु। सिलिकॉन सिटी बेंगलुरु में 7.11 करोड़ रुपये की लूट की वारदात ने शहर में सनसनी मचा दी। घटना साउथ एंड सर्कल के पास हुई, जहां इनोवा कार में सवार छह-सात अपराधियों ने एटीएम में पैसे डालने जा रही वाहन को रोका और 7.11 करोड़ रुपये लूटकर फरार हो गए। लूट की यह घटना जयदेरी डेयरी सर्कल के पास हुई।
जानकारी के अनुसार, लूट की वारदात का शिकार हुई गाड़ी का नंबर GJ 01 HT 9173 था। यह गाड़ी एटीएम में पैसे जमा करने के लिए जा रही थी। उसी दौरान, जयदेरी डेयरी सर्कल पर इनोवा कार में सवार अपराधियों ने गाड़ी को रोका और खुद को आरबीआई अधिकारी बताकर चालक और गनमैन सहित सभी कर्मचारियों को धमकाया। आरोपियों ने गाड़ी को डेयरी सर्कल फ्लाईओवर पर खड़ा किया, पैसों से भरी सीएमएस गाड़ी से रकम अपने वाहन में लादकर फरार हो गए।
अपराधियों ने जयनगर थाना क्षेत्र के अशोक स्तंभ के पास गाड़ी को रोकते हुए दावा किया कि वे आरबीआई से हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गाड़ी नियमों का उल्लंघन कर रही है। इसके बाद उन्होंने गाड़ी को हाईजैक किया और थाने आने का निर्देश दिया। लूट की घटना के समय एटीएम वाहन में चार सीएमएसकर्मचारी सवार थे एक ड्राइवर, दो गनमैन और एक कैश डिपॉजिटर। इन कर्मचारियों से पूछताछ के लिए पुलिस उन्हें सिद्धपुर पुलिस स्टेशन ले गई है।









