बेंगलुरु: इन दिनों टमाटर के दाम काफी ज्यादा बढ़े हुए हैं। ऐसे में टमाटर चोरी की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। कुछ ऐसा ही अनोखा मामला बेंगलुरु में हुआ है । यहां पर एक दंपति ने टमाटर से भरे ट्रक को हाइजैक करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, जब मल्लेश ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो दंपति ने उससे मारपीट की, उसे ट्रक से बाहर निकाल दिया और 2.5 लाख रुपए से अधिक कीमत के 2.5 टन टमाटर से लदे ट्रक को लेकर फरार हो गए।
तमिलनाडु के एक दंपति को बेंगलुरु में 2.5 टन टमाटर से लदे ट्रक को हाईजैक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, यह पूरा मामला बेंगलुरु के चिक्कजाला के पास आरएमसी यार्ड पुलिस स्टेशन के पास का है। किसान कोलार बाजार में टमाटर ले जा रहा था, जैस ही बदमाशों की नजर टमाटरों पर पड़ी तो गिरोह ने गाड़ी का पीछा किया। बदमाशों ने पहले वाहन को रोका और चालक से मारपीट करने लगे। किसान को धमकी देने के बाद बदमाशों ने उसे धक्का देकर बाहर फेंक दिया और टमाटर लदे ट्रक को लेकर फरार हो गए।
दोनों ने टमाटर को ले जाकर मंडी में बेच दिया और खाली ट्रक को छोड़कर फरार हो गए। गिरफ्तार दंपति की पहचान 28 वर्षीय भास्कर और 26 वर्षीय उसकी पत्नी सिंधुजा के रूप में हुई है। बताया जाता है कि यह दंपति हाइवे पर ट्रक ड्राइवरों से पैसा वसूली और लूट के काम में लगा हुआ है। मलेश नाम का व्यक्ति चित्र दुर्गा जिले के हिरियुर का किसान है। आठ जुलाई को जब वह ट्रक पर टमाटर लादकर चेन्नई इसे बेचने जा रहा था तो उसका सामना भास्कर और सिंधुजा से हुआ। इन दोनों ने किसान मलेश से कहा कि उसने उनकी कार में टक्कर मारी है। इसके बाद दोनों ने उससे पैसे वसूलने की कोशिश की। जब किसान ने पैसे नहीं दिए तो उसे मारा-पीटा और हाइजैक कर लिया।