नई दिल्ली। दिल्ली के आरके पुरम कालोनी में मात्र 10,000 रुपये के लिए दो सगी बहनों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन दोनों की मौत हो गई । घटना रविवार सुबह 4 बजे की है। पुलिस ने तीन लोगों को को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृत महिलाओं की पहचान पिंकी (30) और ज्योति (29) के तौर पर हुई है।
15 से 20 हथियारबंद लोग दक्षिण पश्चिम दिल्ली में आरके पुरम की अंबेडकर बस्ती में सुबह करीब 4 बजे पहुंचे, दरवाजे पर लगातार पथराव के बाद भी जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो वे चले गए। इसके बाद गृहस्वामी ललित, जिसकी हमलावर तलाश कर रहे थे, अपनी दोनों बहनों के साथ घर से निकला और हमलावरों के बारे में पूछताछ कर रहा था, तभी वे अचानक लौट आए और गोलियां चला दीं।
ललित की बहन पिंकी और ज्योति को सीने और पेट में गोली मारी गई। उन्हें सफदरजंग अस्पताल में ले जाया गया लेकिन दोनों की मौत हो गई। एक गोली ललित को भी लगी, लेकिन वह बच निकलने में सफल रहा। उसने पुलिस को बताया कि पैसों को लेकर उसका स्थानीय देव नाम के व्यक्ति से विवाद हो गया था।
दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त मनोज सी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हमलावर पीड़ितों के भाई के पीछे पड़े थे और उनमें पैसों को लेकर कोई विवाद था। उन्होंने कहा, ‘हमने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है । इस मामले में अब तक तीन आरोपी अर्जुन, माइकल और देव को गिरफ्तार किया जा चुका है।
मृत महिलाओं के भाई ललित ने बताया कि रात में उसको किसी से पैसा लेना था। वह काम निपटा के वह घर पर आ गया। कुछ देर बाद उसके मौसी के घर पर कुछ लोग पहुंचे, वहां पर उन्होंने हंगामा किया और दरवाजा तोड़कर घर में घुसने की कोशिश की। वहां से ललित के पास फोन आया तो उसने पीसीआर कॉल करने के लिए कहा। शोर सुनकर कॉलोनी के लोग इकट्ठा हो गए। कुछ देर के बाद वे लोग काफी संख्या में फिर ललित के घर पहुंचे और ललित पर फायर कर दिया। वहां पर मौजूद ललित की दोनों बहनें बीच-बचाव में आगे आ गईं। एक गोली ललित के बॉडी से टच होती हुई निकल गई। लेकिन ललित वहां से भागने में कामयाब हो गया और गुस्साए हमलावरों ने ललित की दोनों बहनों को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।