कंधमाल में मुठभेड़ में 3 माओवादी मारे गए, एक महिला कैडर शामिल 

0
5

कंधमाल । ओडिशा के कंधमाल जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 माओवादी मारे गए हैं। इनमें एक महिला कैडर शामिल है। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ रात बलिगुड़ा थाना क्षेत्र के गुम्मा जंगल में हुई।
मारे गए दो पुरुष माओवादियों की पहचान सीपीआई (माओवादी) के क्षेत्र कमेटी मेंबर बारी उर्फ राकेश और दलम सदस्य अमृत के रूप में हुई है। दोनों छत्तीसगढ़ निवासी थे और इन पर कुल 23.65 लाख रुपए का इनाम घोषित था। एक अन्य महिला माओवादी का शव गुरुवार सुबह मुठभेड़ स्थल के पास से बरामद किया। उसकी पहचान अभी नहीं हुई है। सुरक्षा बलों की ओर से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटनास्थल से एक रिवॉल्वर, एक .303 राइफल और एक वॉकी-टॉकी सेट बरामद हुआ है पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर ओडिशा पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की एक मोबाइल टीम ने जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान माओवादियों से मुठभेड़ हो गई और दोनों ओर से गोलीबारी हुई।