सोमवार की रात एक कार और केएसआरटीसी की फास्ट पैंसेंजर बस के बीच भीषण टक्कर हो गई. जिसमें टीडी मेडिकल कॉलेज, वंदनम के 5 MBBS प्रथम वर्ष के छात्रों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं बस में सवार 15 यात्री भी घायल हो गए. यह हादसा केरल के राष्ट्रीय राजमार्ग 66 पर अलप्पुझा में कलारकोड़े के पास रात करीब 9.30 बजे चंगनास्सेरी जंक्शन से लगभग 100 मीटर उत्तर में स्थित कलारकोड का बताया जा रहा है. यह हादसा इतना गंभीर था कि लोग अभी भी उस सदमें से नहीं निकल पा रहे हैं. बस में यात्रा कर रहे यात्री ने बताया कि गुरुवायुर से कायमकुलम की दिशा में आ रही फास्ट पैसेंजर बस और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर के कारण यह बड़ी घटना घटी. टक्कर की आवाज इतनी तेज थी की आसपास के लोग तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गए.
क्षमता से अधिक लोग कार में सवार
मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) ने बताया कि दुर्घटना की प्रमुख वजह भारी बारिश, वाहन की उम्र, और कार में अधिक लोगों का लोड होना था. उन्होंने बताया कि बस से टकराने से पहले कार की स्पीड काफी तेज थी. जिसके कारण दोनों गाड़ियां अनियंत्रित हो गई और आपस में टकरा गई. उन्होंने आगे बताया कि घटना इतना भयावह था कि टक्कर के बाद कार बस के नीचे दब गई और वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. कार में 11 लोग सवार थे, जो उसकी क्षमता से काफी ज्यादा थी.