चमोली। उत्तराखंड के चमौली जिले के नंदानगर में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण हुई भीषण आपदा के बीच राहत और बचाव कार्य दूसरे दिन भी जारी हैं। आपदा में चमत्कारिक घटना सामने आई, जहां 16 घंटे तक मलबे में दबे रहने के बाद एक व्यक्ति को जिंदा बचाया है। इसके अलावा, बीती रात बारिश और मलबे की चपेट में आए एक घर से लोगों की मदद से एक महिला को भी सुरक्षित निकला गया है।
पुलिस, जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें कुंतरी और धूर्मा गांव जैसे आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए प्रयासरत हैं। बचाए गए लोगों को तुरंत जरुरी उपचार प्रदान कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
चमोली पुलिस ने जानकारी साझा कर कहा, कुंतरी और धूर्मा गांव आपदा प्रभावित क्षेत्र में मलबे में दबे व्यक्तियों को निकालने के लिए दूसरे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। पुलिस, प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं।
साथ ही, चमौली पुलिस ने जिले के मौसम और यात्रा मार्गों की स्थिति के बारे में भी जानकारी दी। पुलिस ने बताया, जनपद चमौली के यात्रा संबंधी सभी मार्ग खुले हैं। जनपद में बादल छाए हुए हैं। मार्ग की स्थिति और मौसम का पूर्वानुमान देखकर ही अपनी यात्रा शुरू करें। आपकी सुरक्षित और सफल यात्रा के लिए चमौली पुलिस सदैव तत्पर है।