अबू धाबी केरल आ रही इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट के इंजन में अचानक आग लगने के बाद अबू धाबी में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। विमान के इंजन में आग लगने के बाद विमान सुरक्षित उतारा लिया गया है। इस बारे में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जानकारी दी है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
विमान में सवार थे 184 यात्री
एयर इंडिया एक्सप्रेस की अबू धाबी से आ रही फ्लाइट IX348 में 184 यात्री सवार थे। विमान के इंजन में तकनीकी खराबी के बाद आग लग गई थी। विमान के पायलट ने जैसे ही आग की लपटों को देखा तो उसने विमान की अबू धाबी में इमरजेंसी लैंडिंग करा दी। सभी यात्री अब सुरक्षित है और हादसे के कारणों के बारे में जांच की जा रही है।
बीते कुछ दिनों में बढ़े विमान हादसे
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में विमान हादसों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। 4 दिन पहले भी लखनऊ से कोलकाता जा रहे एयर एशिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। तब विमान से पक्षी के टकराने के कारण 180 लोगों की जान संकट में आ गई थी। इससे पहले दिल्ली से भुवनेश्वर जा रहे विस्तारा की फ्लाइट में भी तकनीकी खराबी के बाद उसे दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंड कराया गया था। इस विमान में भी करीब 140 यात्री सवार थे।