भोपाल । स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के बी.कॉम प्रथम वर्ष के छात्र अमृत राज बोटे का साउथ एशियन कुराश चैंपियनशिप 2024 के लिए चयन हुआ है। इस प्रतियोगिता की चयन प्रक्रिया पंजाब यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट इंडोर हॉल पटियाला पंजाब में आयोजित की गई थी। अब यह प्रतियोगिता 19-20 अप्रैल 2024 को कोचिन केरल में आयोजित की जानी है। जिसमें भारत की ओर से एसजीएसयू भोपाल के विद्यार्थी अमृत राज बोटे प्रतिनिधित्व करेंगे। इस उपलब्धि पर एसजीएसयू के माननीय कुलाधिपति डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कुलपति डॉ. अजय भूषण, रजिस्ट्रार डॉ. सितेश कुमार सिन्हा व क्रिडा अधिकारी ममलेश कर्मा तथा नलिनी खरे ने अमृत राज को भकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
अमृत राज का साउथ एशियन कुराश चैंपियनशिप में चयन
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: