केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड/CBSE ने अपने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप (CBSE Single Girl Scholarship) योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। बोर्ड ने इस स्कीम को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके साथ ही आवेदन भी शुरू हो गए हैं। छात्राएं इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर जमा कर सकती हैं।
आवेदन की शुरुआती तारीख : 14 अक्टूबर, 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 14 नवंबर, 2022
स्कॉलरशिप के लिए वेरिफिकेशन की तारीख : 21 अक्टूबर से 21 नवंबर
Scholarship के लिए जरूरी योग्यता
सिंगल गर्ल चाइल्ड Scholarship के लिए वे छात्राएं आवेदन कर सकती हैं जो अपने पैरेंट्स की एकलौती संतान हैं। छात्रा का एडमिशन CBSE से मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 10वीं में होना चाहिए। कक्षा 10वीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंक और स्कॉलरशिप को रिन्यू करने के लिए कक्षा 11वीं में 50 प्रतिशत या उससे अधिक अंक होना जरूरी है। छात्राओं को ऐसे स्कूल से पास होना चाहिए जिसकी फीस 1500 रुपये से अधिक न हो।
कैसे करें आवेदन?
- ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर क्लिक करें।
- होम पेज पर दिखाई दे रहे स्कॉलरशिप से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
- यहां मांगी गई जानकारी दर्ज कर के लॉग इन करें।
- सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें और जरूरी जानकारी दर्ज करके सबमिट करें।
- आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड करके इसका प्रिंट भी निकलवा लें।