नई दिल्ली । एक बांग्लादेशी युवक ने चलती ट्रेन के ऊपर चढ़कर स्टंट किए। इस दौरान रास्ते में एक पुल भी आय़ा। वो बैरियर आने पर बैठ गया और फिर दोबारा खड़ा हो जाता है। ये स्टंट वो तेज रफ्तार वाली चलती ट्रेन पर करता है। वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इसकी काफी आलोचना कर रहे हैं। इनका कहना है कि ऐसा खतरनाक खेल खेलने के कारण उसकी जान तक जा सकती थी।
ये वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। ये मामला बांग्लादेश का है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसमें दिखाई दे रहे बांग्लादेशी को खूब ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने कहा बांग्लादेशियों के लिए नया नहीं है। वहीं बांग्लादेशी का इतना खतरनाक स्टंट करने की हिमाकत देखकर लोग दंग रह गए। वीडियो में बांग्लादेशी खतरनाक तरीके से चलती ट्रेन की छत पर खड़ा नजर आ रहा है। ऐसा लगा मानो बांग्लादेशी सबवे सर्फर्स के मेन कैरेक्टर की नकल कर रहा हो। वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। लोग इसे खूब शेयर भी कर रहे हैं। साथ ही इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा कैमरामैन पुलिस अफसर है। एक अन्य यूजर ने कहा भाई अपनी जिंदगी के साथ खेल रहा है। तीसरे यूजर ने लिखा मरने के लिए वह बेवकूफों वाला तरीका अपना रहा है।
बांग्लादेशी युवक ने चलती ट्रेन पर स्टंट किए
Contact Us
Owner Name: